पोखरी में ग्राम पंचायत प्रधानों और वार्ड सदस्यों का पाँच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ

पोखरी, 1 दिसंबर (राणा)। विकास खण्ड सभागार में ग्राम पंचायत प्रधानों और वार्ड सदस्यों के लिए पाँच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम रविवार से आरंभ हुआ। प्रशिक्षण के पहले दिन डीपीआरओ रमेश चन्द्र त्रिपाठी और मास्टर ट्रेनर एडवोकेट श्रवण सती ने पंचायत प्रतिनिधियों को 73वें संविधान संशोधन, त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था, ग्राम पंचायतों की संरचना तथा ग्राम सभाओं में विकास योजनाओं के क्रियान्वयन से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत जानकारी प्रदान की।
प्रतिभागियों को पंचायतों की प्रशासनिक संरचना, विकास योजनाओं की प्रक्रिया, जनभागीदारी, वित्तीय प्रबंधन, तथा पारदर्शिता जैसे महत्वपूर्ण विषयों से अवगत कराया गया। प्रशिक्षण का उद्देश्य पंचायत प्रतिनिधियों को स्थानीय शासन व्यवस्था में उनकी भूमिका और जिम्मेदारियों के प्रति अधिक दक्ष और संवेदनशील बनाना है।
इस अवसर पर प्रमुख राजी देवी, ज्येष्ठ प्रमुख ऊषा कंडारी, खण्ड विकास अधिकारी शिव सिंह भंडारी, एडीओ पंचायत प्रदीप नेगी, ग्राम पंचायत वल्ली के प्रधान देवी लाल, ब्राह्मणथाला के प्रधान दीपक थपलियाल, सटियाना के प्रधान जय प्रकाश डिमरी, खन्नी की प्रधान लता देवी, गोदी गिवाला की प्रधान बीना देवी, पोगठा की प्रधान रेशम देवी, तथा भिकोना की प्रधान सुचिता देवी सहित बड़ी संख्या में पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन धीरेन्द्र राणा ने किया।
