राजनीति

कांग्रेस मुख्यालय में सोशल मीडिया वॉलंटियर्स का संवाद एवं क्षमता संवर्धन सत्र आयोजित

नई दिल्ली, 15 दिसंबर। कांग्रेस मुख्यालय इंदिरा भवन में रविवार को कांग्रेस सोशल मीडिया विभाग की ओर से “सोशल मीडिया वॉलंटियर्स इंटरैक्शन एवं कैपेसिटी बिल्डिंग सेशन” का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में देश के लगभग सभी राज्यों से कांग्रेस सोशल मीडिया से जुड़े वॉलंटियर्स और पदाधिकारियों ने सहभागिता की।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि कांग्रेस सोशल मीडिया विभाग की चेयरपर्सन सुप्रिया श्रीनेत रहीं। कार्यक्रम का आयोजन कांग्रेस सोशल मीडिया विभाग के राष्ट्रीय संयोजक (एआईसीसी) गौतम नौटियाल के नेतृत्व में किया गया।

सत्र के दौरान सोशल मीडिया वॉलंटियर्स के साथ खुला, सकारात्मक और उद्देश्यपरक संवाद हुआ। विभिन्न राज्यों से आए प्रतिभागियों ने संगठनात्मक गतिविधियों, डिजिटल अभियानों और अपने जमीनी अनुभवों को साझा किया। वॉलंटियर्स द्वारा दिए गए सुझावों और विचारों को भविष्य की रणनीति के लिए संज्ञान में लिया गया।

मुख्य अतिथि सुप्रिया श्रीनेत ने सोशल मीडिया वॉलंटियर्स से सीधा संवाद करते हुए उनके अनुभवों को जाना और विभिन्न डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर सक्रिय भूमिका निभा रहे कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कांग्रेस पार्टी की विचारधारा, डिजिटल रणनीति और आगामी अभियानों को लेकर मार्गदर्शन दिया तथा उपस्थित प्रतिभागियों के प्रश्नों का उत्तर दिया।

कार्यक्रम के संयोजक गौतम नौटियाल ने सभी प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए उनके योगदान के लिए आभार जताया। उन्होंने कहा कि ऐसे संवाद और प्रशिक्षण कार्यक्रम संगठन की डिजिटल क्षमता को मजबूत करने में सहायक हैं और भविष्य में भी इस प्रकार की पहल जारी रहेगी।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में उपस्थित कांग्रेस सोशल मीडिया वॉलंटियर्स ने इसे उपयोगी और प्रेरणादायक बताया। आयोजकों के अनुसार, जो प्रतिभागी किसी कारणवश इस सत्र में शामिल नहीं हो सके, उन्हें भविष्य में आयोजित होने वाले प्रशिक्षण एवं संवाद कार्यक्रमों में भाग लेने का अवसर दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!