क्षेत्रीय समाचार

देवाल ब्लॉक में शुरू हुआ पंचायत सदस्यों का पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम

-हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट –

थराली, 9 दिसंबर। विकास खंड देवाल में दूसरे बैच के अंतर्गत न्याय पंचायत देवाल के पंचायत सदस्यों का पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सोमवार से शुरू हो गया।

ब्लॉक सभागार में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ एडीओ देवेंद्र सिंह रावत, ग्राम प्रधान मोहन सिंह बिष्ट, खिलाफ सिंह, मदन मोहन, प्रेम सिंह, मीना देवी, नीता देवी, लखपत सिंह दानू, प्रियंका देवी और देवकी देवी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

इस अवसर पर एडीओ देवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि पंचायतों में बेहतर कार्य निष्पादन के लिए ग्राम सदस्यों का सजग एवं प्रशिक्षित होना आवश्यक है। प्रशिक्षण के दौरान सदस्यों को उनके अधिकार, कर्तव्य और पंचायत की विभिन्न गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि जहां भी किसी सदस्य को शंका हो, वे प्रशिक्षकों से बिना हिचककर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

मुख्य प्रशिक्षक सी.एस. नेगी ने पंचायत राज की अवधारणा, 73वें संविधान संशोधन, जनप्रतिनिधियों के कर्तव्य, विकासपरक योजनाओं के क्रियान्वयन आदि पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भविष्य में ग्राम प्रधानों और क्षेत्र पंचायत सदस्यों के लिए भी ऐसे प्रशिक्षण लगातार आयोजित किए जाते रहेंगे ताकि पंचायतों का संचालन अधिक प्रभावी और पारदर्शी बनाया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!