मन्दोली में पंचायत प्रतिनिधियों का आधारभूत प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न

– हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट –
थराली, 18 दिसंबर। विकसित भारत के निर्माण में ग्राम पंचायतें सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती हैं। जब ग्राम पंचायतें सशक्त और विकसित होंगी, तभी देश का समग्र विकास संभव होगा। यह बात सामाजिक कार्यकर्ता गंगा सिंह सुयाल ने कही।
राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के तहत निदेशालय पंचायत राज, उत्तराखंड द्वारा मंदोली पंचायत भवन में आयोजित पांच दिवसीय पंचायत प्रतिनिधियों के आधारभूत प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन अवसर पर उन्होंने कहा कि पंचायत प्रतिनिधियों को पांच दिनों तक दिए गए प्रशिक्षण की सार्थकता तभी सिद्ध होगी, जब जनप्रतिनिधि अधिक कार्यकुशलता और जिम्मेदारी के साथ विकास कार्यक्रमों को धरातल पर उतारेंगे।
प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागी पंचायत प्रतिनिधियों को ग्राम पंचायत विकास योजना, पंचायत प्रतिनिधियों की भूमिका, दायित्व एवं कार्य, 73वां संविधान संशोधन, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, सेवा का अधिकार अधिनियम, उत्तराखंड समान नागरिक संहिता, आपदा प्रबंधन तथा पंचायत के आय-व्यय जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी दी गई।
मास्टर ट्रेनर चतर सिंह नेगी ने आशा व्यक्त की कि प्रशिक्षण प्राप्त जनप्रतिनिधि अब अधिक प्रभावी ढंग से अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करेंगे और विकास कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाएंगे।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में हरनी ग्राम पंचायत की प्रधान रीता पांडे, मंदोली की भागीरथी देवी, वीर सिंह, हीरा सिंह दानू, वांण ग्राम पंचायत की प्रधान नंदोली देवी सहित विभिन्न ग्राम पंचायतों के सदस्य शामिल रहे।
समापन अवसर पर अवधेश शर्मा ने सभी पंचायत प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें विश्वास है कि यह प्रशिक्षण अपने उद्देश्य को पूरा करने और अपेक्षित परिणाम देने में सफल रहा होगा।
