राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के तहत नव-निर्वाचित सदस्यों का पाँच दिवसीय अभिमुखीकरण प्रशिक्षण प्रारंभ

गोपेश्वर, 14 अक्टूबर (गुसाईं)। राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के अंतर्गत नव-निर्वाचित सदस्यों के लिए पाँच दिवसीय आवासीय अभिमुखीकरण प्रशिक्षण कार्यक्रम सोमवार से जिला पंचायत सभागार, गोपेश्वर में प्रारंभ हुआ। यह प्रशिक्षण 18 अक्टूबर 2025 तक चलेगा।
कार्यक्रम का उद्घाटन जिला पंचायत अध्यक्ष दौलत सिंह विष्ट, उपाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह, मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अभिषेक त्रिपाठी, अपर मुख्य अधिकारी तेज सिंह तथा जिला पंचायतराज अधिकारी रमेश चन्द्र त्रिपाठी द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया गया।
प्रशिक्षण के पहले दिन जिला पंचायतराज अधिकारी रमेश चन्द्र त्रिपाठी ने प्रतिभागियों को 73वें संविधान संशोधन, त्रिस्तरीय पंचायतराज व्यवस्था, गरीबी मुक्त एवं आत्मनिर्भर ग्राम की अवधारणा तथा पंचायत एवं जिला पंचायत विकास योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।
अपर मुख्य अधिकारी तेज सिंह ने जिला पंचायत की बैठकों के संचालन, कार्य एवं अधिकार, विभिन्न समितियों की भूमिका, डीपीडीपी योजना, पंचायत निधि, 15वें वित्त आयोग की प्रावधानों और करारोपण शुल्क प्रणाली जैसे विषयों पर विस्तृत चर्चा की।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और मुख्य विकास अधिकारी के साथ-साथ सदस्य रमा देवी, संतोषी, जय प्रकाश, विपिन फरस्वाण, सुरेश कुमार, बलबीर राम तथा सुरेन्द्र सिंह नेगी सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
