दिल्ली–देहरादून एक्सप्रेस-वे पर महंगा होगा सफर, कार टोल 670 रुपये तक संभव

नई दिल्ली। निर्माणाधीन दिल्ली–देहरादून एक्सप्रेस-वे पर सफर करने वालों को जेब ढीली करनी पड़ सकती है। प्रस्तावित टोल दरों के अनुसार, दिल्ली से देहरादून तक कार से यात्रा करने पर टोल शुल्क करीब 670 रुपये तक हो सकता है। यह टोल भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) की प्रस्तावित दरों के आधार पर तय किया जा रहा है, जिसे एक्सप्रेस-वे के विभिन्न खंडों के खुलने के साथ लागू किया जाएगा।
प्रस्ताव के मुताबिक राजधानी से अलग-अलग गंतव्यों तक टोल दरें तय की गई हैं। दिल्ली से काटा तक कार के लिए 232 रुपये, सहारनपुर तक 417 रुपये, गणेशपुर तक 563 रुपये और देहरादून तक 670 रुपये टोल संभावित है। हल्के मालवाहक वाहनों के लिए यह शुल्क क्रमशः 376 रुपये, 676 रुपये, 912 रुपये और 1085 रुपये तक हो सकता है, जबकि बस-ट्रक श्रेणी में यह राशि 788 रुपये से बढ़कर 2275 रुपये तक जा सकती है।
हालांकि, दिल्ली से पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे (ईपीई) तक जाने पर टोल नहीं देना होगा। आगे के खंडों पर टोल शुल्क लागू होगा। एनएचएआई के अनुसार, टोल दरें एक्सप्रेस-वे पर आधुनिक सुविधाओं, तेज और सुरक्षित यात्रा, समय की बचत तथा रखरखाव लागत को ध्यान में रखकर प्रस्तावित की गई हैं।
दिल्ली–देहरादून एक्सप्रेस-वे के खुलने से यात्रा समय में उल्लेखनीय कमी आएगी और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र से उत्तराखंड के बीच संपर्क बेहतर होगा। साथ ही, श्यामली, सहारनपुर होते हुए देहरादून तक यातायात दबाव भी घटने की उम्मीद है। फिलहाल प्रस्तावित टोल दरों पर अंतिम निर्णय और अधिसूचना का इंतजार है।
