पोखरी जल संस्थान कार्यालय पर गिरा विशाल बाज का पेड़, भवन को भारी क्षति
पोखरी, 1 सितंबर (राणा)। लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने क्षेत्र में जनजीवन को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है। बारिश के कारण सोमवार शाम एक बड़ा हादसा उस समय हुआ जब मिनी स्टेडियम मार्ग के किनारे स्थित एक विशाल बाज का पेड़ टूटकर जल संस्थान कार्यालय की इमारत पर जा गिरा। इस घटना में न केवल भवन को गंभीर क्षति पहुंची है, बल्कि कार्यालय तक पहुंचने का रास्ता भी पूरी तरह अवरुद्ध हो गया।
जल संस्थान के कनिष्ठ अभियंता मनमोहन सिंह राणा ने बताया कि घटना शाम लगभग चार बजे की है। वह अपने स्टाफ के साथ कार्यालय में विभागीय कार्य कर रहे थे, तभी अचानक तेज आवाज सुनाई दी। बाहर निकलकर देखने पर पता चला कि सड़क किनारे स्थित विशाल बाज का पेड़ कार्यालय भवन पर गिर गया है।
पेड़ गिरने से भवन की छत और दीवारें क्षतिग्रस्त हो गईं, जबकि मुख्य मार्ग पर आवागमन पूरी तरह ठप हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही तहसीलदार किशोर रौतेला मौके पर पहुंचे। उन्होंने नुकसान का निरीक्षण कर संबंधित रिपोर्ट उपजिलाधिकारी को भेज दी है।
