प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता के ग्राफ में जबरदस्त गिरावट : एक साल में 66% से गिरकर 24% हो गई

Spread the love

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता के ग्राफ में जबरदस्त गिरावट देखने को मिल रही है। इंडिया टुडे ग्रुप के मूड ऑफ नेशन सर्वे के अनुसार, अब सिर्फ 24 प्रतिशत लोग ही ऐसे बचे हैं जो पीएम मोदी को अगले प्रधानमंत्री के रुप में देखना चाहते हैं। पीएम मोदी की लोकप्रियता में ऐसी जबरदस्त गिरावट पहले कभी देखने को नहीं मिली थी।

मूड ऑफ द नेशन सर्वे के अनुसार देश के लोगों की प्रधानमंत्री पद के लिए दूसरी पसंद योगी आदित्यनाथ हैं। देश के करीब 11 प्रतिशत लोग ऐसे हैं जो योगी आदित्यनाथ को बतौर पीएम देखना चाहते हैं।

सर्वे के अनुसार काफी तेजी से पीएम मोदी की लोकप्रियता के ग्राफ में गिरावट आई है। एक साल पहले 66 प्रतिशत लोग पीएम मोदी को पंसद करते थें, जो फिसल कर 24 प्रतिशत पर पहुंच चुका है।दरअसल, इस सर्वे में पूछा गया कि भारत के लिए सबसे उपयुक्त अगला पीएम कौन होना चाहिए? अगस्त 2021 में सिर्फ 24 फीसदी लोगों ने मोदी को अपनी पहली पसंद बताया, जबकि जनवरी 2021 में वह 38 फीसदी लोगों की पसंद थे. वहीं, अगस्त 2020 में 66 फीसदी जनता ने मोदी को पीएम के लिए अपनी पहली पसंद बताया था.

इस मुद्दे पर अपनी राय जाहिर करते हुए सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता प्रशांत भूषण ने कहा कि ‘पिछले 01 साल में PM मोदी की लोकप्रियता में इस कदर गिरावट हुई कि चाहने वालों का आंकड़ा 66 प्रतिशत से गिरकर 24 प्रतिशत हो गया. यह बात इंडिया टुडे के सर्वेक्षण से सामने आई है.’

इंडिया टुडे पर प्रहार करते हुए प्रशांत भूषण ने कहा कि इंडिया टुडे इस तथ्य को जनता के बीच रखने से डरता है इसलिए नए नए तरीकों से इसे भटका रहा है।

इस सर्वे में लोगों से पूछा गया था कि भारत का अगला प्रधानमंत्री किसे होना चाहिए?

24 प्रतिशत लोगों ने पीएम मोदी का नाम लिया जबकि जनवरी 2021 में 38 प्रतिशत लोगों ने पीएम मोदी को अपनी पहली पंसद बताया था। अगस्त 2020 में 66 प्रतिशत जनता ने पीएम मोदी के नाम पर अपनी मुहर लगाई थी।वहीं विपक्षी नेताओं की बात करें तो पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को चाहने वाले 10 प्रतिशत लोग हैं।

राहुल गांधी की लोकप्रियता में धीरे धीरे ही सही लेकिन इजाफा हो रहा है।राहुल गांधी में लोगों का विश्वास पहले की अपेक्षा बढ़ा है।पोल के मुताबिक राहुल की बहन प्रियंका की लोकप्रियता में मामूली बढ़ोतरी हुई, जबकि मां सोनिया की लोकप्रियता में पहले की तुलना में गिरावट आई। अगस्त 2020 में दो फीसदी लोगों ने प्रियंका को पीएम काबिल माना, जबकि अगस्त 2021 में यह आंकड़ा चार हो गया। कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया की बात करें तो पिछले साल अगस्त में पांच फीसदी लोगों ने उन्हें पीएम के लिए फिट माना था, लेकिन अगस्त 2021 तक के सर्वे में सिर्फ चार फीसदी लोगों ने उन्हें इसके लिए सही माना।

विपक्षी नेताओं की बात करें तो कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की लोकप्रियता अगस्त 2021 में 10 फीसदी, जनवरी 2021 में सात फीसदी और अगस्त 2020 में आठ फीसदी थी. दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल को सबसे पहले वोट दिया गया. अगस्त 2021 में आठ फीसदी लोगों ने पसंद किया। जनवरी 2021 में यह आंकड़ा चार फीसदी था, जबकि अगस्त 2020 में सिर्फ दो फीसदी लोगों ने सोचा कि वह पीएम बनने के स्तर पर नेता हैं।

वहीं फायर ब्रांड नेता और पश्चिम बंगाल के सीएम ममता बनर्जी की लोकप्रियता में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और चमकदार छवि वाली तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी की लोकप्रियता भी काफी बढ़ गई है. अगस्त 2020 में केवल दो प्रतिशत लोगों ने उन्हें पीएम के लिए फिट माना, लेकिन जनवरी 2021 तक यह आंकड़ा दोगुना होकर चार और फिर अगस्त 2021 में आठ प्रतिशत हो गया।

अगस्त 2020 में महज 02 प्रतिशत लोग प्रधानमंत्री पद के लिए उपयुक्त उम्मीदवार मानते थें पर अब यह अगस्त 2021 में चार गुना तक बढ़कर 08 प्रतिशत तक पहुंच चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!