डीआईटी कॉलेज देहरादून में संपन्न हुआ 17वां आदिवासी युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम
पर्यावरणविद पद्मश्री कल्याण सिंह रावत ने किया युवाओं को पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित

देहरादून, 8 नवम्बर। मेरा युवा भारत, देहरादून (उत्तराखंड) के तत्वावधान में डीआईटी कॉलेज देहरादून में आयोजित 17वां आदिवासी युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम 2025 का आज सफल समापन हुआ। यह सात दिवसीय कार्यक्रम माय भारत युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के सहयोग से आयोजित किया गया था।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पद्मश्री पर्यावरणविद् कल्याण सिंह रावत रहे। उन्होंने अपने उद्बोधन में युवाओं को पर्यावरण संरक्षण और वृक्षारोपण के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि वर्ष 1995 में आरंभ किया गया उनका मैती आंदोलन प्रकृति एवं पेड़ों से भावनात्मक जुड़ाव पर आधारित है, जो आज भारत के 18 राज्यों के साथ-साथ विश्व के कई देशों में फैल चुका है।

इस अवसर पर गृह मंत्रालय, भारत सरकार के अधिकारी श्री दिनेश कुमार ओझा (अंडर सेक्रेटरी) भी उपस्थित रहे। मेरा युवा भारत, उत्तराखंड की उपनिदेशक श्रीमती मोनिका नांदल ने मुख्य अतिथि का स्वागत बुके, शॉल और मोमेंटो भेंट कर किया। उन्होंने सात दिवसीय कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी भी साझा की।
मुख्य अतिथि द्वारा सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र, बैग, फोटो फ्रेम वितरित किए गए तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं भाषण प्रतियोगिता के विजेताओं को डमी चेक प्रदान किए गए।
इस अवसर पर पूर्व निदेशक श्री योगेश धस्माना का भी स्वागत मोमेंटो एवं बुके देकर किया गया।
कार्यक्रम में छत्तीसगढ़, झारखंड, मध्य प्रदेश, ओडिशा और महाराष्ट्र से कुल 200 आदिवासी युवा प्रतिभागी और 20 एस्कॉर्ट सदस्य शामिल हुए। इनमें दंतेवाड़ा से 50, कांकेर से 20, सुकमा से 30, पश्चिम सिंहभूम से 20, बालाघाट से 20, कंधमाल से 20, कालाहांडी से 20 तथा गडचिरोली से 20 प्रतिभागी सम्मिलित थे।
कार्यक्रम का संचालन डीआईटी कॉलेज के चीफ प्रॉक्टर श्री नवीन सिंघल ने किया।
अंत में उपनिदेशक श्रीमती मोनिका नांदल ने सभी अतिथियों, प्रतिभागियों, सुरक्षा कर्मियों एवं डीआईटी विश्वविद्यालय प्रशासन का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर जिला युवा अधिकारी आशीष पंत, दीपचंद, समाजसेवी अवधेश शर्मा, लेखा एवं कार्यक्रम सहायक प्रवेश सिंह बजवाल, आशीष चौहान, सुभाष, अमित कोहली, सुमन सिंह सुभाष और विक्की वर्मा सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
