Front Pageराजनीति

त्रिवेंद्र ने चंदे की बात कबूली, मगर कहा, 30 नहीं 27 करोड़ लिए थे

 

देहरादून, 25 अगस्त। हरिद्वार से सांसद और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत के 30 करोड़ रुपये चंदा लेने के आरोप को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि भाजपा को 30 करोड़ नहीं बल्कि 27 करोड़ का चंदा मिला है, जो पूरी तरह पारदर्शिता के साथ बैंक के माध्यम से पार्टी को प्राप्त हुआ था।

त्रिवेंद्र ने पत्रकारों से कहा कि इस राशि का पूरा हिसाब-किताब मौजूद है और इसमें कोई भी अनियमितता नहीं है। उन्होंने जोर देकर कहा कि देश की सभी राजनीतिक पार्टियों को चंदा मिलता है, लेकिन भाजपा ने इसे पारदर्शिता के साथ लिया है। “हमने कभी किसी बात को छिपाया नहीं। अगर पार्टी को कहीं से मदद मिलती है तो वह पूरी पारदर्शिता के साथ होनी चाहिए और हमने ऐसा ही किया,” उन्होंने कहा।

पूर्व सीएम ने हरक सिंह रावत पर निशाना साधते हुए कहा कि वे अक्सर अपने ही बयानों से पलट जाते हैं। “वह कभी-कभी सच बोल देते हैं, लेकिन आज जो कहते हैं, कल उससे मुकर जाते हैं। इस समय वह अपने जीवन के संक्रमण काल से गुजर रहे हैं,” उन्होंने टिप्पणी की।

त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेश की मौजूदा कानून-व्यवस्था पर भी चिंता जताई। उन्होंने कहा कि “कई मामलों में पुलिस महीनों तक प्राथमिक रिपोर्ट दर्ज नहीं कर रही, यह गंभीर और चिंताजनक है। जनता ने भाजपा पर भरोसा करके 47 विधायक और पांच सांसद दिए हैं, हमें हर हाल में जनता का भरोसा बनाए रखना होगा।”

खनन के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि खनन जरूरी है लेकिन यह पूरी तरह कानून के दायरे में होना चाहिए। “कुदरत से लेना मर्यादा में होना चाहिए। जैसे तालाब से जरूरत का पानी लेना चाहिए, मशीन लगाकर उसे खाली नहीं करना चाहिए। उसी तरह खनन भी कानून के तहत होना चाहिए,” उन्होंने कहा।

गैरसैंण में मानसून सत्र के दौरान विपक्ष के प्रदर्शन पर उन्होंने कहा कि विरोध करना विपक्ष का अधिकार है, लेकिन यह नियम-कानून और मर्यादा में होना चाहिए। “आज अगर कांग्रेस के विधायक सदन में बिस्तर डालकर रातभर सोएं और अमर्यादित आचरण करें तो क्या यह सही है? कल अगर कांग्रेस सत्ता में आई तो क्या भाजपा को भी ऐसा करना चाहिए? जनता सब देख रही है और उसका हिसाब जनता खुद करती है,” उन्होंने कहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!