हल्द्वानी से ग्वालदम आ रहा सब्जी का ट्रक खड्ड में गिरा, ड्राइवर गंभीर घायल
-रिपोर्ट हरेंद्र बिष्ट-
थराली, 17 जून। हल्द्वानी से ग्वालदम की ओर आ रहा एक सब्जी का ट्रक चमोली – बागेश्वर सीमा के पास सोमवार की तड़के दुर्घटनाग्रस्त हो गया हैं।जिस में चालक बुरी तरह से जख्मी हो गया हैं।उसका प्राथमिक उपचार प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ग्वालदम में किया जा रहा है।
थराली थानाध्यक्ष देवेंद्र पन्त ने बताया कि आज तड़के हल्द्वानी से सब्जियां लेकर एक ट्रक नंबर यूके 04 सीबी 5874 जो की थराली की ओर आ रहा था वह ट्रक ग्वालदम के पास कुमाऊं की और अचानक दुर्घटनाग्रस्त हो कर करीब 200 मीटर खाई में जा गिर सूचना मिलते ही पुलिस चौकी ग्वालदम के जवान तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे तथा ट्रक चालक गोविंद सिंह पुत्र मोहन सिंह निवासी भराड़ी जिला बागेश्वर को ट्रक से निकाल कर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ग्वालदम लाया गया जहां पर घायल का उपचार किया जा रहा है। बताया कि इस दुर्घटना में ट्रक में लदी सब्जियां पूरी तरह से बर्बाद हो गई हैं।