क्षेत्रीय समाचार

सड़क की दुर्दशा : जब नेताओं और अधिकारियों की नहीं चली तो ट्रक वालों की सख्ती चल गयी

रिपोर्ट हरेंद्र बिष्ट।
थराली/ग्वालदम, 22 सितम्बर। जहां एक ओर नेताओं, अधिकारियों की एक भी चलती नही दिख रहीथी। वही ट्रक चालकों की काफी अच्छी चलती दिख रही है।

दरअसल मई माह में थराली-देवाल राजमार्ग पर थराली में पिंडर नदी के ऊपर बने मोटर पुल का डेक क्षतिग्रस्त हो जाने के बाद सुरक्षा की दृष्टि से इस पुल को सभी प्रकार के बड़े वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दी गई थी जोकि अब भी जारी है। पुल बंद होने के बाद पूरे देवाल तहसील के साथ ही थराली तहसील के अधे से अधिक भाग के लिए खाद्यान्नों, लोहा, ईंट, सीमेंट, सरिया, गिट्टी सहित अन्य सभी प्रकार की जरूरी वस्तुओं की आपूर्ति करने वाले सभी बड़े वाहनों को ग्वालदम -नंदकेशरी राजमार्ग पर मोड़ दिया गया था।

प्रारम्भिक दिनों में तों सब कुछ ठीक ठाक चलता रहा, किंतु बरसात बढ़ने के साथ ही 18 किमी लंबी इस सड़क पर बड़े वाहनों का लगातार दबाव बढ़ता चला गया। जिससे सीलन भरे एवं सड़क के काफी बड़े हिस्से में काली मिट्टी होने के कारण इस सड़क पर लगातार गड़ढे व दलदल बढ़ने  से यातायात प्रभावित होने लगा। हालांकि इस दौरान लोनिवि थराली गड़ढे भरने व दलदल हटाने के प्रयास करता रहा। किंतु बारिश अधिक होने के चलते उसे अपेक्षित सफलता नही मिल पाई।इस दौरान सड़क को ठीक करने की मांग पर मंत्री ,जनप्रतिनिधि प्रशासनिक अधिकारी सड़क को दुरुस्त करने के लोनिवि थराली को निर्देश देते रहे।

बुधवार को इस मार्ग पर हल्द्वानी से थराली समान लेकर आ रहा ट्रक देवसारी बैंड के पास गड़ढे एवं दलदल के कारण सड़क पर ही पलट गया। जिससे आक्रोशित ट्रक चालकों ने सामानों से भरे ट्रकों को घटनास्थल ही रोक कर जाम लगा दिया। जोकि गुरुवार की दोपहर तक जारी रहा। ग्वालदम चौकी प्रभारी दिनेश पंवार से वार्ता के बाद चालकों ने इस सर्त के साथ 20 घंटों बाद जाम हटा लिया कि आज तों वें गंतव्य तक सामान पहुंचा रहे हैं। इसके साथ ही चालकों ने चेतावनी दी कि जबतक सड़क को ठीक नही किया जाता है वे अपनी जानजोखिम में डाल कर इस सड़क पर आवागमन नही करेंगे। जाम एवं चालकों की चेतावनी रंग लाई और गुरूवार दोपहर से ही लोनिवि थराली ने दो जेसीबी मशीनें सड़क को यातायात के लिए दुरूस्थ करने के लिए भेज कर सुधार का काम शुरू कर दिया।

———
लोनिवि थराली के सहायक अभियंता वीरेंद्र सिंह बसेड़ा ने बताया कि लोनिवि थराली के पास काफी बड़े क्षेत्र के रखरखाव का जिम्मा हैं, लगातार बरसात के कारण ग्वालदम-नंदकेशरी मार्ग के अलावा अन्य सड़कों को खोलने की चुनौती थी अब लगभग सभी सड़कों को यातायात के लिए खोल लिया गया है तो विभाग अब इस सड़क पर अधिक ध्यान देगा गुरुवार से अवर अभियंता गौरव कुमार के नेतृत्व में दो जेसीबी मशीनें इस सड़क पर दलदल हटाने एवं गड़ढो को भरने में लग गई है। जोकि सड़क को ठीक करने के बाद हटेगी।
———
आखिर सड़क ठीक हो कैसे होगी ग्वालदम -नंदकेशरी राजमार्ग पर श्री नंदादेवी राजजात यात्रा के दौरान 2013-14 में पहली बार पूरे मार्ग पर डामरीकरण किया गया था। उसके बाद इस सड़क पर पेंच भरान एवं अलग-अलग किलोमीटरों में किस्तों में डामरीकरण के अलावा आज तक पूरा डामरीकरण नही किया गया। जिससे इस सड़क की दशा लगातार बिगड़ती जा रही हैं। तकनीकी जानकारों के अनुसार जबतक पूरी सड़क पर पुनः डामरीकरण नही किया जाता है तबतक सड़क ठीक होने की बात कहना बेमानी होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!