टीएमयू की झोली में अब एजुकेशन आइकन अवार्ड
प्रो. श्याम सुंदर भाटिया
तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी शिक्षा के प्रति बेहद संजीदा है। 2021 में एक और अवॉर्ड यूनिवर्सिटी की झोली में आया है। एक्सीलेंस एजुकेशन के लिए एजुकेशन आइकन अवॉर्ड लखनऊ में डिप्टी चीफ मिनिस्टर डॉ. दिनेश शर्मा ने दिया है। हांलाकि यह प्रतिष्ठित अवॉर्ड लेने कुलाधिपति श्री सुरेश जैन को जाना था, लेकिन कुलाधिपति की ओर से यह अवार्ड टिमिट के निदेशक प्रो. विपिन जैन ने रिसीव किया है। इस अवार्ड में ट्रॉफी और प्रमाण पत्र मिला है। इस अवार्ड को कुलाधिपति श्री सुरेश जैन, जीवीसी श्री मनीष जैन, एमजीबी श्री अक्षत जैन, वीसी प्रो. रघुवीर सिंह ने फैकल्टी और 14 हज़ार से अधिक स्टुडेंट्स को समर्पित करते हुए कहा, यह अवार्ड यूनिवर्सिटी के अनुशासन, समर्पण और संस्कारों का ही प्रतिफल है। उल्लेखनीय है, इसी साल यूनिवर्सिटी को आउटकम बेस्ड एजुकेशन- ओबीई का नेशनल अवार्ड मिल चुका है, जिसे कुलपति श्री रघुवीर सिंह ने प्राप्त किया था।
पुरस्कार समारोह में बतौर मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री ने कहा, यूपी लगातार शिक्षा के क्षेत्र में अपनी उल्लेखनीय उपस्थिति दर्ज करा रहा है। सूबे में बहुतेरे विश्वविद्यालय ऐसे हैं, जहां विदेशी छात्र स्टडी करते हैं। मुरादाबाद की तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी ऐसी ही यूनिवर्सिटिस में शुमार है। कोविड काल में भी तीर्थंकर महावीर हॉस्पिटल ने उत्कृष्ट कार्य किया है। योगी सरकार के साथ कदम से कदम मिलाते हुए कोविड महामारी का डटकर मुकाबला किया है। इसके लिए उन्होंने यूनिवर्सिटी के आला प्रबंधन विशेषकर कुलाधिपति श्री सुरेश जैन को साधुवाद दिया। पुरस्कार प्राप्ति के बाद टिमिट के निदेशक बोले, मेरे लिए यह गौरव के पल हैं। टीएमयू परिवार आशान्वित है, विश्व की टॉप 100 यूनिवर्सिटिस में शामिल होने का उनका लक्ष्य और सपना जल्द अचीव कर लेंगे।