क्षेत्रीय समाचार

पोखरी में  दो दिवसीय कमला नेहरु सम्मान पुरस्कार कार्यक्रम पुरुस्कार वितरण के साथ  सम्पन्न 

 पोखरी, 19  अक्टूबर । टैगोर इंटरमीडिएट कालेज, विनायकधार, पोखरी का दो दिवसीय कमला नेहरु सम्मान समारोह पुरस्कार वितरण के साथ सम्पन्न हो गया है । समापन समारोह की मुख्य अतिथि क्षेत्र पंचायत प्रमुख प्रीती भण्डारी और विशिष्ट अतिथि भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता मयंक पत ने  आज समापन दिवस के दूसरे दिन हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा मे 80प्रतिशत से ऊपर अक प्राप्त  करने वाले 40 छात्र छात्राओं को कमला नेहरु सम्मान पुरस्कार राशि  के चेक देकर तथा उनकी माताओ को स्मृति चिन्ह और  प्रसस्ति पत्र देकर सम्मानित किया ।
 इस कालेज से 85 छात्र छात्राएं कमला नेहरु सम्मान पुरस्कार के लिए चयनित हुए हैं । प्रथम दिवस पर 45 छात्र छात्राओं और उनकी माताओ को सम्मानित किया जा चुका है । इस अवसर पर प्रमुख प्रीती भण्डारी ने टैगोर इंटरमीडिएट कालेज के प्रवन्धक अजय जोशी, प्रधानाचार्य  सहित सभी अध्यापकों और कर्मचारियों की  प्रशंसा करते हुए कहा कि इनकी कड़ी मेहनत और  लगन  से इतनी बड़ी संख्या मे छात्र छात्राएं इस कालेज से  कमला नेहरु सम्मान पुरस्कार के लिए चयनित हुए हैं जो काबिले तारीफ है ।
वही विशिष्ट अतिथि भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता मयंक पत ने कहा कि  टैगोर इंटरमीडिएट कालेज ने कम संसाधनों के  बाबजूद भी  छात्र छात्राओं को वेहतरीन शैक्षणिक  माहौल उपलब्ध कराकर 85 छात्र छात्राओं को  कमला नेहरु सम्मान पुरस्कार का पात्र बनाकर बहुत बडी उपलब्धि हासिल की है ।
इस अवसर पर  छात्र छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमो की शानदार प्रस्तुतियां देकर समापन समारोह को यादगार बनाया गया. जिसमें  नदा राजजात के जागर  जागी जा नदा, झुमेलो, मागल गीत, लोक नृत्यो, सहित पाडव  नृत्य  की शानदार प्रस्तुतियां देकर अतिथियों और अभिभावकों  का मनोरंजन  किया।
इस अवसर पर  प्रमुख प्रीती भण्डारी, भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता मयंक पत, कालेज प्रबन्धक अजय जोशी, प्रधानाचार्य जे एस विष्ट ,पीटीए अध्यक्ष बीरेंद्र पाल सिंह भण्डारी  राज्य महिला आयोग की सदस्य वत्सला सती, राकेश बासकडी, बिक्रम नेगी, सन्तोष चौधरी,
 सहित तमाम अभिभावक, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि, कालेज के अध्यापक, कर्मचारी, छात्र छात्राएं मौजूद थे। संचालन हर्षवर्धन थपलियाल ने किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!