कन्या जूनियर हाईस्कूल बौंला की छात्राओं ने राज्यस्तरीय कविता लेखन प्रतियोगिता में मारी बाजी
गौचर, 15 सितम्बर (गुसाईं)। हिंदी दिवस के अवसर पर देहरादून के भाषा संस्थान में आयोजित कार्यक्रम में कन्या जूनियर हाईस्कूल बौंला की दो छात्राओं को सम्मानित किए जाने पर विद्यालय परिवार के साथ ही क्षेत्रवासियों ने खुशी व्यक्त की है।
भाषा संस्थान द्वारा विगत माह कविता एवं कहानी लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, जो 6 से 8 वर्ष वर्ग के बीच कराई गई थी। इसी प्रतियोगिता में विकास खंड कर्णप्रयाग के कन्या जूनियर हाईस्कूल बौंला की कक्षा 8 की छात्रा गुंजन और रिद्धी टम्टा ने कविता लेखन में राज्यस्तर पर क्रमशः द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल किया।
हिंदी दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में भाषा मंत्री सुबोध उनियाल ने छात्राओं की मार्गदर्शक शिक्षिका मंजूलता भारती को सम्मानित किया। जानकारी के अनुसार, विद्यालय की भाषा अध्यापिका मंजूलता भारती पिछले तीन वर्षों से छात्राओं को कहानी व कविता लेखन की तैयारी करवा रही थीं। इसी का परिणाम है कि विद्यालय की छात्राओं ने प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में यह सफलता अर्जित की।
विद्यालय की प्रधानाध्यापिका निर्मला नेगी, सहायक अध्यापिका अनिता बहुगुणा और भागचंद केशवानी ने छात्राओं की कामयाबी पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
