गंगोत्री में दिल्ली के दो कांवड़िये युवक बहे ; चीडवासा व भोजवासा में 36 कांवड़िये फंसे
उत्तरकाशी, 4 जुलाई । गुरुवार को गंगोत्री क्षेत्र में चीडबासा नाले के उद्गम स्थल पर पुलिया बहने के बाद नाला पार करते समय दिल्ली के दो कांवड़िये युवक बह गये जबकि उनका एक साथी बच गया। उस क्षेत्र में लगभग 36 कांवड़ियों के फंसे होने की सूचना है।
गंगोत्री नेशनल पार्क के रेंज अधिकारी गंगोत्री ने सूचित किया है कि चीडबासा नाले के उद्गम स्थल पर आज हिमखण्ड टूटने व वर्षा के कारण चीडबासा नाले पर बनी अस्थाई पुलिया बह गई थी। इस पुलिया बहने के बाद नाले को पार करते समय दो यात्री मोनू पुत्र श्री किशोरी लाल, साउथ वेस्ट दिल्ली उम्र 31 वर्ष तथा सूरज पुत्र महावीर साउथ वेस्ट दिल्ली उम्र 23 वर्ष बह गए। जबकि उनका तीसरा साथी विकास पुत्र सुरेश उम्र 21 वर्ष सुरक्षित है, जो अभी गंगोत्री में है।
विकास ने ही उक्त घटना की जानकारी पार्क के कनखू बैरियर पर दी थी। उसके द्वारा यह बताया गया कि पुलिया बहने के बाद वे नाले को पार कर रहे थे। जिस कारण नाले को पार करते समय यह घटना घटित हो गयी।
रेंज अधिकारी ने सूचित किया है कि चीडवासा व भोजवासा में आज कुल लगभग 36 यात्री हैं। जो कि सकुशल है। चीडवासा नाले में सर्च व रेसक्यू का कार्य गतिमान है।