पठियालधार के पास बाइक दुर्घटनाग्रस्त, दो युवक गंभीर घायल

गोपेश्वर, 16 अगस्त। थाना गोपेश्वर के अंतर्गत पठियालधार के पास एक बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसमें दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिन्हें निकाल कर जिला चिकित्सालय गोपेश्वर लाया गया है।
शनिवार को थाना पुलिस गोपेश्वर को सूचना मिली की पठियालधार के पास एक बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष गोपेश्वर विनोद चौरसिया पुलिस बल के साथ तत्काल मौके पर पहुँचे। घटनास्थल पर पहुँचने पर पाया गया कि दोनों बाइक सवारों को गंभीर चोटें आई हैं। घायलों में 19 वर्षीय अंकित पुत्र हुकम सिंह रावत, निवासी ग्राम मोख मल्ला, नन्दानगर जिसके कंधों पर गंभीर चोटे आई है एवं 19 वर्षीय हेमराज नेगी पुत्र भरत सिंह, निवासी ग्राम मोख मल्ला जिसके सिर में गंभीर चोट आई है दुर्घटना के बाद वहां से गुजर रहे ट्रक चालक सुनील पुत्र संग्राम लाल निवासी पठियालधार ने मानवता दिखाते हुए का पुलिस के साथ सहयोग कर अपने ट्रॉले में दोनों घायलों को तत्काल जिला चिकित्सालय गोपेश्वर पहुँचाया।
चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायलों को बेहतर इलाज हेतु हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। परिजनों को सूचना देकर आवश्यक कार्यवाही की जा रही हैं दुर्घटना के तत्काल बाद जिस तरह से पुलिस ने सक्रियता दिखाई उसकी जमकर सराहना की जा रही हैं।
रेस्क्यू टीम में हेड कांस्टेबल विवेक रावत, कांस्टेबल प्रदीप कुकरेती, हरेन्द्र, विनोद कन्याल, सुनील सौडियाल होमगार्ड हिम्मत लाल एवं प्रकाश सामिल थें।
