अन्य

यूजेवीएन लिमिटेड में धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया गया।

यूजेवीएन लिमिटेड स्वच्छ और नवीकरणीय ऊर्जा से राष्ट्र निर्माण के लिए सतत प्रयासरत : संदीप सिंघल

हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी यूजेवीएन लिमिटेड के मुख्यालय उज्ज्वल के साथ ही निगम के अन्य विद्युतगृहों एवं कार्यालयों में स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर प्रबंध निदेशक डॉ. संदीप सिंघल द्वारा उज्ज्वल परिसर में झंडारोहण किया गया। झंडारोहण के पश्चात निगम के कार्मिकों द्वारा विभिन्न राष्ट्रभक्ति पूर्ण गीतों एवं कविताओं का पाठ किया गया। प्रस्तुति देने वाले कर्मचारियों और अधिकारियों में विवेक आत्रेय, गुंजन सरीन, संदीप राठौड़, रेखा डंगवाल, आदित्य राठी, गोविंद नौटियाल आदि शामिल थे। निगम की क्रीड़ा संबंधी गतिविधियों की जानकारी रेणु सिंह ने दी। इस अवसर प्रबंध निदेशक डॉ. संदीप सिंघल ने खेल गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित भी किया।

अपने संबोधन में निगम के प्रबंध निदेशक डॉ. संदीप सिंघल ने आजादी के संघर्ष में देश के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर करनेे वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और क्रांतिकारियों के बलिदानों को याद करते हुए उनके प्रति कृतज्ञता प्रकट की। डॉ. संदीप सिंघल ने इस अवसर पर निगम की उपलब्धियों और नवीन गतिविधियों की जानकारी भी दी।

अपने संबोधन में डॉ. संदीप सिंघल ने कहा कि निगम स्वच्छ और नवीकरणीय ऊर्जा के माध्यम से राष्ट्र निर्माण में सतत योगदान दे रहा है।
उन्होंने कहा कि हाल ही में आई आपदाओं के बावजूद अधिकांश विद्युत गृह उत्कृष्ट उत्पादन कर रहे हैं। वित्तीय वर्ष 2024-25 में 5175.42 मिलियन यूनिट और इस वर्ष अब तक लगभग 2250 मिलियन यूनिट का उत्पादन किया जा चुका है। ब्रेकडाउन हानि 2% से कम और मशीनों की औसत उपलब्धता 85% रही।

निर्माणाधीन लखवाड़ परियोजना और विकासाधीन सरकारीभ्योल रुपसियाबगड़ परियोजनाओं सहित अन्य कई जल विद्युत परियोजनाओं के कार्य प्रगति पर हैं। 45 मेगावाट की सौर ऊर्जा परियोजनाएं पूर्ण,श की जा चुकी हैं तथा 27.5 मेगावाट क्षमता की परियोजनाएं निर्माणाधीन हैं। विश्व बैंक सहायतित ड्रिप परियोजना के तहत बांधों का अनुरक्षण और सुरक्षा कार्य जारी है।

भविष्य की योजनाओं के बारे में बोलते हुए डॉ. संदीप सिंघल ने कहा कि 2650 मेगावाट क्षमता की पंप स्टोरेज परियोजनाएं, 60 मेगावाट की बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम, भू-तापीय ऊर्जा, हाइड्रो काइनेटिक टरबाइन तथा ग्रीन हाइड्रोजन परियोजना के क्षेत्र में भी कार्य प्रगति पर हैं। साथ ही निगम ने नाभिकीय ऊर्जा के क्षेत्र में कदम बढ़ाते हुए न्युक्लियर पावर कार्पोरेशन ऑफ इंडिया के साथ समन्वय बनाते हुए साइट चिन्हिकरण कार्य किया जा रहा है। इसके साथ ही श्रीनगर गढ़वाल स्थित 330 मेगावाट अलकनंदा परियोजना के अधिग्रहण की योजना पर विचार किया जा रहा है।

डॉ. सिंघल ने बताया कि निगम को वाटर डाइजेस्ट वर्ल्ड वाटर अवार्ड, ई.टी. इंस्पायरिंग लीडर्स सेफ्टी अवार्ड तथा तिलोथ परियोजना को सीबीआईपी बेस्ट परफॉर्मिंग हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट अवार्ड से भी सम्मानित किया गया।

स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर निगम के निदेशक परियोजनाएं सुरेश चंद्र बलूनी, निदेशक परिचालन विनय मिश्रा, अधिशासी निदेशक सुधाकर बडोनी, आशीष जैन, विवेक आत्रेय तथा महाप्रबंधक के.के. जायसवाल, विकास बहुगुणा, आदि के साथ ही बड़ी संख्या में निगम के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अधिशासी अभियंता मुख्यालय राकेश चौहान द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!