वनवासियों को बेदखली नोटिस थमाने के खिलाफ माकपा के बाद यूकेडी भी उतरी मैदान में
-हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट-
थराली, 18 फरबरी। देवाल के वन क्षेत्रों में वर्षों से रह रहे ग्रामीणों को अपने निर्माणों को हटाने के वन विभाग के द्वारा दिए गए नोटिसों का उत्तराखंड क्रांति दल ने विरोध करते हुए शोषण के विरुद्ध जन आंदोलन की चेतावनी देते हुए उपजिलाधिकारी थराली को एक ज्ञापन सौंपा। इससे पहले मार्क्सवादी पार्टी के नेतृत्व में ग्रामीण प्रदर्शन कर चुके हैं।
उपजिलाधिकारी थराली को सौंपें एक ज्ञापन में उत्तराखंड क्रांति दल के गढ़वाल लोकसभा क्षेत्र के प्रभारी आशुतोष नेगी, लोकसभा क्षेत्र के नेता आशीष नेगी,प्रभाकर,भूपाल सिंह गुसाईं आदि ने कहा है कि देवाल विकास खंड में बड़ी तादाद में अपनी आजीविका को चलाने के लिए देवाल विकास खंड के सैकड़ों ग्रामीणों के द्वारा वन भूमि में निवासरत हैं,अब वन विभाग के द्वारा उन्हें अतिक्रमणकारी बता कर उन्हें वन भूमि पर अतिक्रमणकारी बता कर उन्हें भूमि को खाली करने के नोटिस थमा दिए हैं। जिसका यूकेडी पूरजोर विरोध करते हैं।
ज्ञापन के माध्यम से चेतावनी दी गई हैं कि किसी का भी वन विभाग के द्वारा उत्पीड़न किया गया तो यूकेडी इसके विरुद्ध सड़कों पर उतरने को मजबूर होगी।