Front Page

पेपर लीक मामले में मास्टर माइड हाकम सिंह अब जेल से होगा रिहा

देहरादून, 16  सितम्बर( जाहिद )।  यूकेएसएससी पेपर लीक मामले में मास्टर माइड हाकम सिंह अब जेल से रिहा होगें गैगस्टर के मामले में एडीजे गैगस्टर चन्द्रमणी राय ने उनकी जमानत स्वीकार कर ली है। यूकेएसएससी पेपर लीक मामले में हाकम सिंह को पिछले साल 14 अगस्त 2022 को पुलिस ने तब गिरफ्तार किया था जब वह पंजाब नंबर की कार से उत्तरकाशी के आराकोट होते हुए हिमाचल प्रदेश की सीमा में घुसकर फरार होने की जुगत में था। हाकम सिंह को पेपर लीक मामले में अब सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई थी। आरोपी हामक सिंह की गैगस्टर एक्ट में अधिवक्ता आरिफ बेग शुक्रवार को गैंगस्टर कोर्ट में पैरवी की।
उत्तराखंड राज्य अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की परीक्षा के पेपर लीक केस के आरोपी हाकम सिंह को करीब सालभर जेल में रहने के बाद सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिली थी लेकिन गैंगस्टर में जमानत ने मिले के कारण हाकम सिंह को लगभग एक माह और दूर जेल में रहना पड़ा। हाकम सिंह के साथ ही शशिकांत और विपिन बिहारी को भी सुप्रीम कोर्ट ने जमानत पर रिहा करने का आदेश था।
यूकेएसएससी पेपर लीक मामले में हाकम सिंह को पिछले साल 14 अगस्त को पुलिस ने तब गिरफ्तार किया था जब वह पंजाब नंबर की कार से उत्तरकाशी के आराकोट होते हुए हिमाचल प्रदेश की सीमा में घुसकर फरार होने की जुगत में था। हाकम सिंह पिछले वर्ष अगस्त से देहरादून की सुधोवाला जेल में बंद है। स्नातक स्तरीय परीक्षा का पेपर लीक कराने के मामले में हाकम सिंह को गिरफ्तार किया गया था।
यह है पूरा मामला
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की परीक्षा का पेपर लीक होने के बाद हंगामा मच गया था। अभ्यर्थी लगातार परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे थे। हंगामे के बाद खुद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एक्टिव मोड में आ गए थे। सीएम धामी ने यूकेएसएसएससी पेपर लीक केस को लेकर समीक्षा बैठक की थी और सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पेपर लीक के दोषियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई के निर्देश दिए थे। सीएम धामी ने ये भी कहा था कि दोषियों की संपत्ति जब्त की जाएगी और परीक्षा रद्द कर नए सिरे से चयन प्रक्रिया शुरू की जाएगी। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक ने पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए थे। बता दें कि  भाजपा ने उत्तर काशी के जिला पंचायत सदस्य हाकम सिंह पेपर लीक मामले में शामिल पाए जाने के बाद भाजपा ने 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया था। पुलिस पूछताछ में पता चला था कि उसके पहले भी कई भर्तियों में धांधली की थी. उत्तर प्रदेश के कुछ नकल माफियाओं से हाकम सिंह का संपर्क था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!