पिंडर रेंज के जंगलों में भड़की वनाग्नि, वन विभाग नहीं कर पाया आग पर काबू
-रिपोर्ट हरेंद्र बिष्ट-
थराली, 11 जनवरी ।मध्य पिंडर रेंज थराली के अंतर्गत चेपड़ो एवं गोठिंडा के जंगलों में गत दिनों से भड़की दवानल के कारण काफी बड़े वन क्षेत्र को खाशा नुकसान हुआ हैं।वन विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के तमाम प्रयासों के बावजूद भी समाचार लिखे जाने तक दवानल पर नियंत्रण नही हो पाया हैं।
पिछले एक माह से अधिक समय से बारिश नही होने के कारण एक के बाद एक जंगल बेमौसम दवानल की चपेट में आने लगें हैं। बुधवार को अचानक ही चेपड़ो एवं गोठिंडा के जंगलों में आग भड़क उठी। सूचना मिलने पर वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी जंगल में भड़की आग पर नियंत्रण पाने के लिए जंगल में पहुंच गए देर सांय तक वन विभाग ने इस आग पर नियंत्रण पा भी लिया था किंतु देर रात एक बार फिर दोनों गांवों के जंगलों में दवानल भड़क उठी।
गुरुवार को फिर से वन विभाग के अधिकारी, कर्मचारी आग पर नियंत्रण पाने के लिए जंगलों में जा कर आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं। मध्य पिंडर रेंज थराली के रेंज हरीश थपलियाल ने बताया कि वन विभाग के सभी कर्मी दवानल को बुझाने के प्रयास में हैं कुछ स्थानीय ग्रामीण भी आग को नियंत्रित करने में वन विभाग का सहयोग कर रहे हैं। जंगलों में लगी आग के कारण पूरे क्षेत्र के वातावरण में गहरी धुंध छाई हुई हैं।