शांत पिंडर घाटी का भगोयाकरण : थराली में विहिप और बजरंग दल की इकाईयां गठित
-हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट-
थराली, 17 अक्टूबर। तहसील थराली में विश्व हिन्दू परिषद एवं बजरंग दल की इकाईयों का गठन करते हुए भरत शाह को बजरंग दल एवं आनंद सिंह नेगी को विश्व हिंदू परिषद का अध्यक्ष चुना गया हैं।
विश्व हिन्दू परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष चिंतामणि सेमवाल की अध्यक्ष में आयोजित बैठक में विहिप के जिला प्रचार, प्रसार प्रमुख उमेश खंडूड़ी ने कहा कि पिछले कुछ समय से पहाड़ी क्षेत्रों में कई तरह के बहारी अतिक्रमण होता जा रहा है, जिससे यहां की शांत वादियों में अशांति फैलती जा रही हैं।इसे रोकें जाने के लिए विहिप एवं बजरंग दल को पहाड़ी क्षेत्रों में मजबूत किया जाना बेहद जरूरी हैं। दोनों संगठनों के अध्यक्षों को चुनें जाने के बाद इकाईयों के विस्तार की जिम्मेदारी अध्यक्षों को सौंपी गई।
चुनाव के बाद दोनो इकाइयों के कार्यकर्ताओं ने थराली बाजार क्षेत्र में एक रैली निकाली जोकि नारेबाजी करते हुए बेतालेश्वर मंदिर तक पहुंचा जहां पर हनुमान मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ कर रैली का समापन किया गया। लेकिन शांतिप्रिय लोगों ने अपेक्षा की है कि ये संगठन शांत पिंडर घाटी में संप्रदायिक अशांति नहीं फैलायेंगे।