गौचर में बेतरतीब खड़े वाहनों से व्यापारी परेशान, सौंपा पालिकाध्यक्ष को ज्ञापन
गौचर, 25 मार्च (गुसाईं) । व्यापार संघ अध्यक्ष राकेश लिंगवाल ने पालिकाध्यक्ष संदीप नेगी को पत्र सौंपकर बेतरतीब खड़े वाहनों को स्थाई पार्किंग में खड़े करवाने की मांग की है ताकि लोगों को हो रही परेशानी से बचा जा सके।
पालिकाध्यक्ष को सौंपे पत्र में व्यापार संघ अध्यक्ष ने कहा कि लंबे समय से देखने में आ रहा है कि स्टेट बैंक, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान,लोक निर्माण विभाग के सामने बेतरतीब खड़े वाहनों से जहां लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है वहीं अधिकांश समय जाम की भी स्थिति बने रहने से अस्पताल जाने के लिए एम्बुलेंस को भी जगह नहीं मिल पाती है।
यही नहीं गौचर मैदान में वाहन सीखने वालों से लोगों को खासकर बच्चों को हर समय खतरा बना रहता है। उनका कहना था कि समय रहते समस्या का समाधान नहीं किया गया तो आने वाले यात्रा सीजन में स्थित विकराल रूप ले सकती है। उन्होंने कहा कि पुलिस से मिलकर शीघ्र इस समस्या का समाधान किया जाना चाहिए।