पीजी कॉलेज नागनाथ पोखरी में “यंग लीडर डायलॉग 2026” के तहत क्विज़ प्रतियोगिता आयोजित

पोखरी, 14 अक्टूबर (राणा)। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, नागनाथ पोखरी में “यंग लीडर डायलॉग 2026” कार्यक्रम के अंतर्गत क्विज़ प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई एवं नेहरू युवा केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न हुई।
कार्यक्रम के अंतर्गत छात्र-छात्राओं का पंजीकरण माय भारत पोर्टल पर कराया गया, जिसके पश्चात प्रतिभागियों ने “विकसित भारत क्विज़ प्रतियोगिता” में उत्साहपूर्वक भाग लिया।
प्रतियोगिता में बी.ए. पंचम सेमेस्टर की कुमारी साक्षी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि बी.ए. तृतीय सेमेस्टर के शिवम पंत द्वितीय और बी.ए. तृतीय सेमेस्टर की कुमारी निकिता एवं सायल संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहीं। सांत्वना पुरस्कार बी.ए. प्रथम सेमेस्टर की कुमारी महक नेगी को प्रदान किया गया।
विजेता प्रतिभागियों को महाविद्यालय समारोहक डॉ. नंदकिशोर चमोला ने पुरस्कार प्रदान किए। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ. आरती रावत ने माय भारत पोर्टल के महत्व पर प्रकाश डालते हुए छात्रों को इसके उपयोग तथा “विकसित भारत 2047” के विज़न से अवगत कराया।
कार्यक्रम में नेहरू युवा केंद्र से अवंतिका, महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. अंशु सिंह, डॉ. राजेश भट्ट, डॉ. रामानंद उनियाल, डॉ. प्रवीण सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
