क्षेत्रीय समाचार

उपेंद्र सती चुने गये राजकीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संगठन चमोली के अध्यक्ष

पोखरी, 15 सितम्बर (राणा)।  राजकीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संगठन की जिला इकाई का त्रैमासिक अधिवेशन जिला मुख्यालय गोपेश्वर के सुदामा लाज में आयोजित हुआ जिसमें अध्यक्ष पद के लिए पोखरी विकास खण्ड के जूनियर हाईस्कूल हरिशंकर के प्रधानाध्यापक उपेन्द्र सती विजयी हुए हैं ।

 

उपेन्द्र सती ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी विजेन्द्र कुंवर को 86 मतों से पराजित किया । उपेन्द्र सती को 269 और विजेन्द्र कुंवर को 183 मत पड़े ।

वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर मंजूषा पुंडीर निर्वाचित हुई है । जिन्होंने गीता राना को 48 मतों से हराया । ‌मजूषा पुंडीर को 246 और गीता राना को 198 मत मिले ।जिला मंत्री पद पर विक्रम सिंह गुसाईं 137 मत पाकर निर्वाचित हुए जबकि अन्य प्रत्याशियों रघुवीर सिंह गुसाईं को 56, सैन सिंह नेगी को 128 और हरपाल सिंह विष्ट को 124 मत पड़े ।

जिला कोषाध्यक्ष पद पर सर्वेश्वर सिमल्टी 273 मत पाकर निर्वाचित हुए। जबकि अन्य प्रत्याशियों रमेशचंद्र धीमान को 127 और सुखदेव सिंह कंडवाल को 48 मत पड़े ।

वरिष्ठ संयुक्त मंत्री पद पर यशपाल सिंह बुटोला 260 मत पाकर निर्वाचित हुए जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी आशाराम टम्टा को 182 मत पड़े।

त्रैमासिक अधिवेशन में बडी संख्या मे शिक्षकों ने भाग लिया । कार्यक्रम के अत मे निर्वाचन प्रक्रिया पूरी हुई जिसमे जिले की नयी कार्यकारिणी का गठन किया गया । पर्यवेक्षकों संगठन के प्रदेश अध्यक्ष रघुवीर सिंह पुंडीर, संगठन के रुद्रप्रयाग जिले के जिलाध्यक्ष शिव सिंह पंवार, मंत्री लखपत लिगवाल संगठन के पौड़ी जनपद के जिलाध्यक्ष भगत भण्डारी, मंत्री मुकेश काला की देखरेख में निर्वाचन अधिकारी खण्ड शिक्षाधिकारी दशोली पंकज उप्रेती द्बारा जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारियों के निर्वाचन के लिए निर्वाचन प्रक्रिया सम्पन्न करायी गयी ।

जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संगठन के जिलाध्यक्ष पद पर निर्वाचित होने पर उपेन्द्र सती ने कहा कि अधिकारी शिक्षकों के साथ शालीनता का ब्यवहार करें। उनका मानसिक उत्पीड़न न करें उनके मान सम्मान का ख्याल रखें । साथ ही सरकार से अपेक्षा की कि छात्रों और अध्यापकों के अनुकूल शिक्षा नीति बनाई जाय जो अभी तक राज्य निर्माण के 24 वर्षो में नहीं बन पायी है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!