नंदा भगवती की उत्सव डोली वापसी के दूसरे पड़ाव ल्वाणी गांव पहुंची
-हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट-
थराली, 11 सितम्बर। बधाण की राजराजेश्वरी नंदा भगवती की उत्सव डोली वापसी के दूसरे पड़ाव ल्वाणी गांव पहुंच गई है।इस दौरान पहले पड़ाव बांक से नंदा भक्तों ने देवी की पूजा अर्चना कर मनौतियां मांगी। गुरुवार को उत्सव डोली उलंग्रा गांव के प्रवास पर रहेगी।
बुधवार को प्रातः पूजा-अर्चना के बाद बांक गांव से 10.30 करीब डोली को गांव की प्रधान गमोती देवी, दर्शन सिंह दानू, जयवीर राणा, खुशाल सिंह बिष्ट, महिला मंगल दल अध्यक्षा भागूली देवी,युमद अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह, सरपंच कलम राम आदि ने डोली को विदा किया। इसके बाद डोली लोहाजंग,मंदोली होते हुए दोपहर के भोजन के लिए बगड़ीगाड़ पहुंची जहां पर क्षेत्रीय नंदा भक्तों ने श्रद्धापूर्वक डोली का स्वागत कर विदा किया।
इसके बाद यात्रा हरनी होते हुए रात्रि विश्राम के लिए ल्वाणी गांव पहुंची जहां पर देवी का भव्य रूप से स्वागत किया।इस मौके पर ग्राम प्रधान प्रदुम्न सिंह बिष्ट,पिलखड़ा मेला समिति अध्यक्ष महावीर सिंह बिष्ट, सरपंच महिपाल बिष्ट, पूर्व प्रधान नरेंद्र सिंह,हीरा सिंह रूपकुंड़ी, नारायण सिंह, ममंद अध्यक्ष रामेश्वरी देवी, कमला देवी,दीपा देवी आदि ने डोली का स्वागत किया।
इस मौके पर कुरूड़ बधाण नंदादेवी समिति के अध्यक्ष नरेश गौड़, पूर्व अध्यक्ष मंशाराम गौड़, सुभाष गौड़, कालिका गौड़, राकेश गौड़, दिनेश गौड़,हरि गौड़ आदि ने नंदा भक्तों की पूजाएं सम्पन्न करवाईं। गुरुवार को डोली कांडे बमणबेरा होते हुए रात्रि विश्राम के लिए उलंग्रा पहुंचेगी।