स्ट्रीट डांस प्रतियोगिता में उत्कर्ष धस्माना का धमाल
देहरादून, 4 जनवरी। अखिल भारतीय प्रौद्योगिक संस्थान द्वारा आयोजित 7 वी कल्चरल मीट पटना स्थित IIT परिसर में संपन्न हुई। ६ दिवसीय समारोह में कला साहित्य क्विज ओर भाषण प्रतियोगिता जैसी अनेक प्रतियोगियों का आयोजन किया गया।विभिन्न प्रतियोगिताओं में भारत वर्ष के सभी 23 IIT संस्थानों ने प्रतिभाग किया। स्ट्रीट डांस प्रतियोगिता के इवेंट में दिल्ली IIT ने कानपुर को हराकर गोल्ड मेडल जीता।
टीम का नेतृत्व दिल्ली की ओर से उत्कर्ष धस्माना ने किया।इससे पहले दिल्ली के लड़कों ने जोधपुर मद्रास आंध्रा और गोहाटी असम को कराकर फाइनल में प्रवेश किया। स्ट्रीट डांस का यह खेल मूलतः अमरीका देश का है,जो भारत में उन्नीस के आठवें दशक से लोकप्रिय होने लगा था। इस खेल में किसी भी धुन पर ब्रेक डांस के विविध कलाओं पर करतब दिखाने होते है।दो से तीन खिलाड़ी एक टीम से भाग लेकर अन्य खिलाड़ी अन्य सदस्यों का हौसला बढ़ाते है। दिल्ली स्थित भारतीय प्रौद्योगिक संस्थान के छात्र उत्कर्ष धस्माना ने इस इवेंट की कोरियोग्राफी के साथ ही अपने दमदार डांस से प्रतियोगिता का फाइनल जीतकर दिल्ली को गोल्ड मेडल दिलाया।
प्रतियोगिता का फाइनल जीतते ही खिलाड़ियों ने उत्कर्ष को को उछालकर यूसी के नारे भी लगाए।दरअसल उत्कर्ष इसी नाम से अपना ब्लॉग भी चलाते है।इस से पूर्व उत्कर्ष ने दिल्ली के किरोड़ीमल कॉलेज से स्नातक परीक्षा पास करने के साथ ही,इस कॉलेज में 1957में बीएससी करने के दौरान अमिताभ बच्चन ने डांस और थियेटर क्लब की स्थापना की थी,उत्कर्ष ने भी उसे ज्वाइन कर डांस के गुर सीखे थे।
आइए इस प्रतियोगिता की कुछ झलकियां और वीडियो को देख कर उत्कर्ष के दमदार अभिनय को देखे,ओर अपने कमेंट से उसे अपना आशीर्वाद दीजिएगा।
