नंदा भगवती की उत्सव डोली वापसी पर गोठिंडा पहुंची, देखें पहाड़ी देव नृत्य वीडियो
-हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट-
थराली, 14 सितम्बर। बधाण की राजराजेश्वरी नंदा भगवती की उत्सव डोली वापसी के पांचवें पड़ाव गोठिंडा पहुंच गई है। रविवार को यात्रा अपने छठे पड़ाव कुराड़ गांव में रात्रि प्रवास पर रहेंगे।
वेदनी बुग्याल में जात के बाद वापसी के तहत नंदा भगवती का उत्सव डोली रविवार को अपने पांचवें पड़ाव थराली ब्लाक के गोठिंड़ा गांव पहुंच गई है, शनिवार को नंदादेवी की उत्सव डोली 11 बजे बेराधार से गोठिड़ा के लिए रवाना हुई इससे पहले कल रात देवी की डोली पहुंचने के साथ ही गांव में धार्मिक अनुष्ठान शुरू हो गऐ थें, जोकि डोली की विदाई तक जारी रहे।
इस दौरान बेराधार में क्षेत्र पंचायत सदस्य खड़क सिंह रावत, प्रधान दिलवर सिंह, विधायक प्रतिनिधि सुरेंद्र बिष्ट, तेजपाल रावत, जितेन्द्र बिष्ट, मोहन सिंह रावत, चंद्र सिंह बिष्ट, इंद्र सिंह रावत, महिला मंगल दल की दुर्गा देवी, लीला देवी, सुनीता देवी,नीमा देवी, बसंती देवी आदि के नेतृत्व में डोली को विदा किया गया।
इसके बाद डोली दोपहर भोज पर टुंडरी गांव पहुंची, यहां पर भी रणजीत सिंह, हरेंद्र सिंह, मोहन सिंह,धर्म सिंह हरपाल सिंह आदि के नेतृत्व में डोली का स्वागत एवं विदा किया गया। यात्रा देर सायं अपने रात्रि पड़ाव गोठिंडा पहुंच गई है।
यात्रा मार्ग में कुरूड़ बधाण नंदादेवी समिति के अध्यक्ष नरेश गौड़, पूर्व अध्यक्ष मंशाराम गौड़, योगेश गौड़, किशोर गौड़,सुनील गौड़, कन्हैया प्रासद गौड़, भवानी दत्त, गुड्डू गौड़,कालीका प्रसाद गौड़,लक्ष्मी प्रसाद गौड़ आदि ने नंदा भक्तों की पूजाएं सम्पन्न करवाईं।