भगवती की उत्सव डोली नंदा सिद्धपीठ देवराड़ा में आज होगी विराजमान
-हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट-
थराली,17 सितम्बर। मंगलवार को 6 के प्रवास के लिए बधाण की नंदादेवी राजराजेश्वरी मां भगवती की उत्सव डोली नंदा सिद्धपीठ देवराड़ा(थराली) में देर सायं करीब 5 बजे विराजमान हो जाएगी।इस मौके पर मंगलवार को देवराड़ा में एक नंदा मेले का आयोजन किया जाएगा।
बधाण की नंदादेवी राजराजेश्वरी की लोकजात यात्रा 23 अगस्त को नंदा सिद्धपीठ कुरूड से चली नंदा देवी लोकजात यात्रा 19 वें दिन सप्तमी की जात के लिए 10 सितंबर को वेदनी बुग्याल पहुंची थी।उसके बाद बधाण क्षेत्र के विभिन्न गांवों में 7 दिनों के प्रवास के बाद मंगलवार को नंदा सिद्धपीठ देवराड़ा में 6 माह के प्रवास के लिए विराजमान हो जाएगी। मंगलवार को सिद्धपीठ देवराड़ा में भगवती के डोले के बिराजमान होने के मौके पर देवराड़ा में दूसरी बार नंदादेवी स्वागत मेले का आयोजन किया जाएगा।
इस आयोजन की तैयारियों को लेकर सोमवार को आयोजन कमेटी की एक बैठक कमेटी के अध्यक्ष भुवन हटवाल की अध्यक्षता में आयोजित हुई जिसमें बताया गया कि मंगलवार सुबह 11 बजे से आयोजन शुरू होगा जोकि देर रात तक चलेगा।इस मौके पर महिला मंगल दलों,युवक मंगल दलों,के अलावा लोक गायक प्रदीप बुटोला, गोपाल रावत उर्फ गब्बरू आदि के द्वारा झोड़ा, चांचरियों, भजन, कीर्तन, नंदा स्तुति गीतों को प्रस्तुत किया जाएगा।
इस मौके पर कमेटी के उपाध्यक्ष शौर्य प्रताप सिंह रावत, सचिव विरेन्द्र गुसाईं,कोषाध्यक्ष पंचायत सिंह गुसाईं, संयोजक विनोद रावत,अब्बल सिंह गुसाईं,लाल सिंह गुसाईं, विरेन्द्र रावत,माल दत्त मिश्रा,भगोत सिंह गुसाईं, हरपाल भंडारी, मोहन प्रसाद देवराड़ी,केदार पंत, रघुवीर गुसाईं, जगदीश पुरोहित, व्यापार संघ अध्यक्ष धनराज रावत, पूर्व पार्षद सीमा देवी, ममंद की गौरा देवी,लीला देवी, महेशी देवी, कमला देवी आदि ने विचार व्यक्त किए।
——-
नंदा की उत्सव डोली छठवें पड़ाव कुराड़ से सातवें पड़ाव डुगाखोल गांव पहुंच गई है। सोमवार को दोपहर 11.30 बजें पूजा-अर्चना के बाद उत्सव डोली सबगड़ा के लिए रवाना हुई।इस दौरान कुराड़ में ग्राम प्रधान हरीश ज्योति,मेला कमेटी अध्यक्ष दिनेश देवराड़ी, भगवती प्रसाद, मोहन देवराड़ी, कमल देवराड़ी,भैरव दत्त, केदार जोशी,ममंद अध्यक्ष संगीत देवी, पुष्पा देवी,मधुली देवी, अनीता देवी, संगीत देवी आदि के नेतृत्व में डोली को विदा किया गया।
इसके बाद दोपहर के भोजन के लिए सबगड़ा पहुंची यहां पर प्रधान पाल राम, क्षेपंस मुकेश राम, हरेंद्र बिष्ट,जगतपाल सिंह, नरेंद्र बिष्ट,जय सिंह बिष्ट, राकेश बिष्ट आदि के नेतृत्व में डोली का स्वागत एवं विदा किया गया। रात्रि प्रवास पर डोली डुगाखोली पहुंची यहां पर प्रेम बिष्ट, विरेन्द्र बिष्ट, बलवंत सिंह, दिनेश बिष्ट, ममंद अध्यक्ष धनुली देवी, शकुंतला देवी, नीमा देवी, गुड्डी देवी, कलावती देवी, पुष्पा देवी के नेतृत्व में ग्रामीणों ने डोली का भव्य स्वागत किया।
यात्रा मार्ग में कुरूड़ बधाण नंदादेवी समिति के अध्यक्ष नरेश गौड़, पूर्व अध्यक्ष मंशाराम गौड़ आदि के नेतृत्व में गौड़ ब्राह्मणों ने नंदा भक्तों की पूजा-अर्चना करवाईं गई।