राजनीति

उत्तराखंड कांग्रेस ने आगामी सहकारिता चुनाव के लिए कासी कमर 

देहरादून, 20 सितम्बर।उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष करन माहरा की अध्यक्षता में  यहाँ प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय  सहकारिता प्रकोष्ठ के तत्वाधान में आगामी सहकारिता चुनाव को मध्यनजर रखते हुए तैयारी बैठक आयोजित की गई। बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष करन माहरा ने  कहा कि भाजपा अपनी  नाकामियों को छुपाने के लिए इस तरह के हथकण्डे अपना रही है। परन्तु कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने  भाजपा की  नाकामियों को अपने प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों के माध्यम से जन-जन तक पहॅुचाने का काम करना है।

करन माहरा ने कहा कि बैठक में दिये सुझाव के अनुरूप प्रदेश में सहकारिता चुनाव के लिए एक समिति का गठन किया जायेगा। उसके उपरान्त जिले स्तर पर भी समिति का गठन किया जायेगा। उन्होंने कहा  राहुल गांधी ने लगातार सदन से लेकर सड़क तक केन्द्र सरकार के नाकामियों की धज्जियंा उडाकर रख दी है। भाजपा  राहुल गांधी से डरी हुई है इसलिए अपने पार्टी के नेताओं से उनके खिलाफ अनर्गल बयानबाजी करवा रहे है। परन्तु कांग्रेस पार्टी के करोड़ों कार्यकर्ता  राहुल  के साथ कंघे से कन्धा मिलाकर खडे़ है। माहरा ने कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए कहा कि कांग्रेस के पास भाजपा के खिलाफ सैंकड़ों मामले हैं केवल आप सबको इनके काले कारनामों को जनता तक पहॅुचाने का काम करना है।

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की बेटी अंकिता के हत्याकाण्ड का हवाला देते हुए कहा कि अपराधी को इतना वक्त दिया गया कि वह साक्ष्य मिटा सके, महत्वपूर्ण साक्ष्य बुलडोजर से तोड़कर नष्ट कर दिये गये। उन्होंने कहा कि सीसी टीवी कैमरा सहित कई साक्ष्य कोर्ट में महत्वपूर्ण हो सकते थे उन्हेें नष्ट कर दिया गया। अपराधियों के मोबाइल और उनके संरक्षकों के मोबाइल गायब कर दिये गये। अपराधियों को पुलिस रिमांड में लेने में जान बूझकर विलंब किया गया। इतना सब होने के बावजूद भी आज तक महिलाओं के साथ बलात्कार, अत्याचार एवं उत्पीडन रोकने में राज्य सरकार नाकाम रही है। रोज आये दिन कहीं ना कहीं से महिलाओं के साथ हो रहे बलात्कार की घटनाओं से अखबार भरा रहता है।

बैठक का संचालन प्रदेश महामंत्री और निदेशक इफको मानवेन्द्र सिह ने किया। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष संगठन मथुरा दत्त जोशी, देहरादून जिला सहकारी बैक के पूर्व अध्यक्ष के0 एस0 राणा, प्रदेश महामंत्री विरेन्द्र पोखरियाल, संजय किरोला, पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा, सुभाष बेहड़, विरेन्द्र सिंह रावत थोकदार, मोहन खत्री, सुरेन्द्र सिह नेगी, अरविन्द जाटवान, मनोज लोटियाल, अब्दुल रज्जाक, मनोज नौटियाल, ईश्वर पाल, स्वतंत्रता प्रकोष्ठ के प्रदेश मुरली मनोहर,तारा सिंह नेगी, विजय प्रताप मल, महिपाल सिंह, दीप शर्मा, कुलदीप कोहली, रमेश पंवार, संजय काला, आशीष उनियाल आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!