राजनीति

उत्तरखण्ड महिला कांग्रेस की अध्यक्ष ज्योति रौतेला 6 अक्टूबर से करेंगी अल्मोडा लोकसभा क्षेत्र का दौरा

देहरादून, 5  अक्टूबर ।  प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष ज्योति रौतेला कल  6 अक्टूबर से लोकसभा क्षेत्र अल्मोडा का एक सप्ताह का सघन दौरा करेंगी। उन्होंने कहा क्षेत्र भ्रमण के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में महिला कांग्रेस की बैठकें कर आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों की जायेंगी। उन्होंने कहा केन्द्र और सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ सशक्त तरिके से आवाज उठाई जायेगी।

 

उन्होंने कहा कि अल्मोडा लोकसभा भ्रमण के दौरान उत्तराखण्ड की बेटी अंकिता भण्डारी हत्याकाण्ड की जांच सीबीआई से कराये जाने, मणीपुर में जिस तरह से महिलाओं को सरकार के नाक के नीचे निर्वस्त्र कर सड़कों पर घुमाया गया जो देश को शर्मशार करने वाला काण्ड था, अन्निवीर, बेरोजगारी, महिला उत्पीड़न, दलितों के साथ हो रहे अत्याचार, जैसे अहम मुंद्दों को अपने भ्रमण के दौरान प्रमुखता के साथ उठाया जायेगा। उन्होंने कहा केन्द्र और राज्य सरकार महिलाओं को न्याय नही दिला पा रही है। उन्होंने कहा राज्य में भर्ती घोटाला जिसमें भाजपा के नेता स्वयं संलिप्त रहे हैं। उत्तराखण्ड की बेरी अंकिता भण्डारी काण्ड में वीआईपी का नाम अभीतक उजागर नही हो पाया, सरकार की लचर व्यवस्था के कारण डेंगू महामारी का प्रकोप लगातार बढ रहा है। केन्द्र सरकार ने अग्निवीर भर्ती जैसी योजना लाकर देश के युवाओं के साथ धोखा कर छलने का काम किया है। उन्होंनेे राज्य के युवाओं से अपील करते हुए कहा कि भाजपा के जनविरोधी नीतियों के खिलाफ सड़कों में उतरकर जन आन्दोलन करें ताकि देश व राज्य में हो रहे अत्याचार का बदला लिया जा सके।

 

ज्योति रौतेला ने कहा कि अंकिता हत्याकाण्ड मानवता के लिए शर्मसार करने वाला तथा देवभूमि उत्तराखण्ड की अस्मिता को कलंकित करने वाली घटना है जिसके लिए दोषियों को फांसी की सजा दी जानी चाहिए जिससे ऐसा अपराध करने वालों को सबक मिल सके। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है तथा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली भाजपा सरकार में महिलाओं पर अत्याचार की घटनायें लगातार बढती जा रही हैं। उन्होंने कहा कि कब तक देश व राज्य की जनता इनके जुल्मों को सहती रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!