उत्तराखंड एनसीसी कैडेट्स ने गणतंत्र दिवस शिविर व राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में रचा सफलता का इतिहास

देहरादून, 09 जनवरी. एनसीसी निदेशालय उत्तराखंड के कैडेट्स ने गणतंत्र दिवस शिविर (आरडीसी)–2026 सहित विभिन्न राष्ट्रीय स्तर की प्रतिष्ठित प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए राज्य का नाम रोशन किया है। कैडेट्स ने अश्वारोहण एवं निशानेबाजी जैसे खेलों में स्वर्ण पदक सहित उल्लेखनीय उपलब्धियां अर्जित कीं।
1 यूके आर एंड वी स्क्वाड्रन एनसीसी, पंतनगर के सीनियर अंडर ऑफिसर असलम अंसारी ने आरडीसी–2026 के दौरान टेंट पेगिंग (वेटरन्स) प्रतियोगिता में अस्ट्राइड (सामान्य ज्ञान) श्रेणी के अंतर्गत स्वर्ण पदक जीतकर अपनी उत्कृष्ट अश्वारोहण प्रतिभा का प्रभावशाली प्रदर्शन किया।
इसी स्क्वाड्रन की सार्जेंट लक्ष्मी पासवान ने ड्रेसेज – नोविस गर्ल्स वर्ग में अस्ट्राइड (रॉलिंग) श्रेणी के अंतर्गत स्वर्ण पदक प्राप्त किया। उनके संतुलन, अनुशासन और उच्च स्तरीय अश्व कौशल ने निर्णायकों को विशेष रूप से प्रभावित किया।
खेल निशानेबाजी में भी उत्तराखंड की कैडेट ने उल्लेखनीय सफलता हासिल की। 31 यूके बटालियन एनसीसी, हरिद्वार की कैडेट नैन्सी बघेल का चयन 50 मीटर (पीप साइट प्रोन) स्पर्धा में अखिल भारतीय जी.वी. मावलंकर शूटिंग प्रतियोगिता के लिए हुआ है। इसके साथ ही उन्होंने 68वीं राष्ट्रीय शूटिंग चैम्पियनशिप के लिए भी क्वालीफाई कर राज्य को गौरवान्वित किया।
एनसीसी निदेशालय उत्तराखंड ने सभी सफल कैडेट्स एवं उनके प्रशिक्षकों को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि ये उपलब्धियां राष्ट्रीय कैडेट कोर द्वारा विकसित अनुशासन, समर्पण, परिश्रम और उत्कृष्टता की सशक्त मिसाल हैं। यह सफलता राज्य के युवाओं के उज्ज्वल भविष्य और उनकी असीम संभावनाओं को दर्शाती है।
