मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने शीतलहर एवं बर्फबारी की तैयारियों हेतु जिलाधिकारियों को दिए निर्देश
देहरादून, 23 दिसंबर। मुख्य सचिव श्री आनंद बर्द्धन ने मंगलवार को प्रदेश में शीतलहर की तैयारियों के संबंध में सभी जिलाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की। मुख्य सचिव ने जिलाधिकारियों को विभिन्न विभागों द्वारा नोडल अधिकारी नामित करने तथा कोल्ड वेव एक्शन प्लान तैयार कर उसके अनुसार कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
मुख्य सचिव ने कहा कि सभी जनपदों में बर्फबारी एवं पाला प्रभावित क्षेत्रों का चिन्हीकरण कर लिया जाए तथा सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। शीतलहर एवं बर्फबारी से सुरक्षा के लिए सभी जनपदों में अस्थायी रैन बसेरों की व्यवस्था की जाए तथा इसके लिए अलग से नोडल अधिकारी नामित किया जाए।
उन्होंने आवश्यकतानुसार कम्बलों के वितरण की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जनपदों में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं के लिए आपातकालीन चिकित्सकों की सूची, उनके मोबाइल नंबर तथा आवश्यक दवाओं का पर्याप्त भंडारण अनिवार्य रूप से कर लिया जाए। पशुओं के लिए भी पर्याप्त चारा, दवाओं का भंडारण तथा आपातकालीन पशु चिकित्सकों की सूची तैयार की जाए।
मुख्य सचिव ने शीतलहर एवं बर्फबारी से सुरक्षा हेतु सभी जनपदों में खाद्य आपूर्ति, पेयजल एवं ईंधन का मार्च माह के अंत तक पर्याप्त भंडारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। भारी बर्फबारी से प्रभावित दूरस्थ क्षेत्रों में दिसंबर माह के अंत तक इनका भंडारण अनिवार्य रूप से कर लिया जाए।
बर्फ से ढकी सड़कों को खुलवाने हेतु आवश्यक उपकरणों, बर्फबारी/पाला प्रभावित स्थानों पर साइनेज एवं रिफ्लेक्टर की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए गए। ट्रेकिंग आयोजित करने वाली संस्थाओं एवं व्यक्तियों के साथ बैठक कर उन्हें स्पष्ट निर्देश दिए जाएं कि ट्रेकिंग पर जाने वाले पर्यटकों की सुरक्षा हेतु सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं।
इस अवसर पर प्रमुख सचिव श्री आर. मीनाक्षी सुंदरम, आयुक्त कुमाऊं श्री दीपक रावत, आयुक्त गढ़वाल श्री विनय शंकर पांडेय, सचिव श्री दीपेंद्र कुमार चौधरी, डॉ. एस.एन. पांडेय, श्री विनोद कुमार सुमन तथा अपर सचिव श्रीमती रंजना राजगुरू सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
