क्षेत्रीय समाचार

पुरस्कार वितरणों के साथ सम्पन्न हुआ चेपड़ो शौर्य महोत्सव

रिपोर्ट हरेंद्र बिष्ट।

थराली, 8 जून । चेपड़ो में आयोजित तीन दिवसीय राजकीय शौर्य महोत्सव का रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं पुरस्कार वितरण के साथ इस संकल्प के साथ कि अगले वर्ष इस महोत्सव को और बड़े स्तर पर आयोजित किया जाएगा समापन हो गया है।


समापन समारोह का शुभारंभ बार एसोसिएशन थराली के अध्यक्ष डीडी कुनियाल ने बतौर मुख्य अतिथि, देवाल प्रधान संघ के पूर्व अध्यक्ष पुष्कर सिंह फर्स्वाण एवं पूर्व प्रधानाचार्य एनआर थपलियाल ने बतौर विशिष्ट अतिथि दीप प्रज्ज्वलित कर किया।इस मौके डीडी कुनियाल ने शहीद की स्मृति आयोजित मेले की सराहना करते हुए कहा कि इससे क्षेत्र के युवाओं में देश प्रेम की भावना को बढ़ावा मिलेगा। इस मौके पर मुख्यमंत्री के कोर्डिनेटर दलवीर सिंह दानू ने शौर्य महोत्सव की सराहना करते हुए कहा कि यह एक महोत्सव नही बल्कि अनुष्ठान है।

उन्होंने कहा कि ऐसे मेलों से सामाजिक, राजनीतिक, आर्थिक विकास के साथ ही आपसी एकता मजबूत होती हैं। उन्होंने कहा कि इस आयोजन को राज्य सरकार हर संभव सहयोग करने को तैयार हैं।इस मौके पर देवाल व्यापार संघ अध्यक्ष सुरेंद्र रावत, भाजपा नेता देवा नेगी, जितेन्द्र बिष्ट, तेजपाल रावत आदि बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे।इस अवसर पर चेपड़ो कालेज की छात्र छात्राओं, महिला मंगल दलों, बेहतरीन झोड़ा, चांचरी लोक गीत एवं नृत्य प्रस्तुत किए इस मौके पर आयोजन कमेटी के अध्यक्ष एवं लोक गायक वीरू जोशी ने जय जय हो वीर भवानी तेरी जय जय हो…की प्रस्तुति पर खूब तालियां बजी इस मौके पर कमेटी के संरक्षक कर्नल ईश्वर सिंह फर्स्वाण, अध्यक्ष वीरू जोशी, सचिव देवेंद्र सिंह रावत, संयोजक , दिग्पाल सिंह गड़िया, व्यवस्थापक देवी जोशी, सांस्कृतिक सचिव भरत शाह, शहीद के पुत्र कर्नल हरीश जोशी,विकास जोशी, लक्ष्मी प्रसाद जोशी, बलवंत शाह,पुष्कर सिंह, बलवीर सिंह, दिनेश जोशी, कैलाश जोशी, धीरेन्द्र जोशी, दर्शन सिंह,भरत शाह,प्रियांशु आदि ने अतिथियों का स्वागत किया संचालन प्रधानाचार्य रमेश देवराड़ी एवं प्रेम बुटोला ने किया।


—-
*मुख्यमंत्री ने भेजा संदेश*

शहीद शौर्य महोत्सव में प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को आमंत्रित किया गया था। किंतु लोकसभा चुनाव के परिणाम आने एवं दिल्ली में पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक में होने के चलते सीएम ने एक वीडियो संदेश भेजा। जिसमें उन्होंने चेपड़ो थराली को वीरों की भूमि बताते हुए शहीद जोशी को नमन करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सैनिकों का बेहद सम्मान करते हैं।आज सैनिकों की तमाम समस्याओं का निराकरण किया जा रहा है। मोदी ने ही वन रेंक वन पेंशन लागू कर सेना के प्रति अपनी गंभीरता को जगजाहिर कर दिया। सीएम ने लोकसभा चुनावों में भाजपा के उम्मीदवार को भारी मतों से विजई बनाने पर लोगों का आभार व्यक्त किया।

*शहीद की बेवा एवं घरजवाई गढ़वाली पिक्चर के हीरो बलराज को मिला पिंडर गौरव सम्मान

शहीद महोत्सव में पहली बार पिंडर गौरव सम्मान शुरू किया गया हैं। महोत्सव के संयोजक दिग्पाल सिंह गड़िया ने बताया कि देश रक्षा, सांस्कृति,कला, शिक्षा, पर्यावरण आदि क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को प्रति वर्ष पिंडर गौरव सम्मान दिया जाएगा। इसके तहत शहीद की बेवा बिमला देवी एवं पिंडर घाटी के नारायणबगड़ ब्लाक के मूल निवासी प्रसिद्ध गढ़वाल फिल्म घरजवाई के हीरो बलराज नेगी को इस सम्मान से नवाजा गया।

*माया उपाध्याय के गीतों पर झूम उठे दर्शक*

थराली।शौर्य महोत्सव की द्वितीय सांस्कृतिक संध्या में माया उपाध्याय की प्रस्तुतियों पर उपस्थित जनसमूह जमकर थिरका।
सांस्कृतिक संध्या की द्वितीय सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ निर्माण खंड लोनिवि थराली के अधिशासी अभियंता दिनेश मोहन गुप्ता ने दीप प्रज्जवलित कर किया।इस मौके पर क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता राकेश भारद्वाज बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद रहें। इसके बाद सांस्कृतिक श्रंखलाओं के तहत माया उपाध्याय द्वारा प्रस्तुत लोंडा सुभाषा,तेर हाथ में रंगीला रूमाल…,हो माया बैठी छें मेरे दिल मा…,हाय कखड़ी झील मा,नूण पीस सील मा… सहित कई अन्य गीतों युवक युवतियां तो ठुमके ही बढ़े बुजूर्गो ने भी जमकर तालियां बजाईं। इसके साथ ही प्रसिद्ध हास्य कलाकार घनानंद ने अपने चुटकुलों को लोगों को खूब गुदगुदाया, गायक अनिल खरे के गीत संदेशे आते हैं…, जुबिन नौटियाल के भजन हे माता कैलाश जन्दी,मेरी माता भवानी…, गजेन्द्र राणा के भजन जै हो नंदा देवी तेरी जय हो…,लोक गीत तीले धारू बोला,हो लीला घस्ययारी…, ने भी सांस्कृतिक संध्या पर समा बाध कर रख दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!