वाइब्रेन्ट विलेज एडवेंचर ट्राफी का बद्रीनाथ धाम से हुआ प्रारम्भ
–प्रकाश कपरूवाण की रिपोर्ट –
ज्योतिर्मठ, 19अक्टूबर। स्की एंड माउंटनेयरिंग एसोसिएशन उत्तराखंड द्वारा आयोजित वाइब्रेन्ट जोशीमठ के तहत नीती-माणा वाइब्रेन्ट विलेज एडवेंचर ट्राफी-2024 का शुक्रवार को श्री बद्रीनाथ धाम से शुभारंभ हो गया है।
भगवान बद्रीविशाल के दर्शनों के उपरांत रूस व यूक्रेन के 16 मोटर बाईकर्स सहित उत्तराखंड के मोटर बाईकर्स ने सीमांत वाइब्रेन्ट गावों को नजदीक से जानने के साहसिक अभियान को शुरू किया, शुक्रवार को श्री बद्रीनाथ, बामणी, माणा व पाण्डुकेश्वर के बाद शनिवार को बाईकर्स जोशीमठ से नीती घाटी के वाइब्रेन्ट गावों तक पहुंचेंगे।
स्की एंड माउंटनियरिंग एसोसिएशन उत्तराखंड के अध्यक्ष अजय भट्ट के अनुसार इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य सीमा से सटे वाइब्रेन्ट गावों को वैश्विक एडवेंचर मानचित्र पर लाना तो है ही , साथ ही उत्तराखंड सहित अन्य देशों के प्रतिभागियों को सीमावर्ती क्षेत्रों की समृद्ध गौरवशाली परम्परा, सांस्कृतिक धरोहर, कृषि, पारम्परिक पहाड़ी भोजन, स्थानीय त्यौहार और यहाँ की विशिष्ट वनस्पतियों व जीव-जंतुओं को जानने समझने का अवसर भी है।
श्री भट्ट के अनुसार इस प्रकार के साहसिक अभियानो से भारत सरकार द्वारा वाइब्रेन्ट विलेज योजना से आछादित उत्तराखंड के पर्वतीय गावों को विश्व पर्यटन मानचित्र पर लाने मे मील का पत्थर साबित होंगे।
बद्रीनाथ धाम मे इस साहसिक अभियान की शुरुवात करते हुए बीकेटीसी के सीईओ विजय थपलियाल ने वाइब्रेन्ट विलेज साहसिक अभियान की सफलता की शुभकामनायें दी, उन्होंने रूस व यूक्रेन सहित सभी प्रतिभागियों को भगवान बद्रीविशाल का प्रसाद व अंग वस्त्र भेंट किया।