देहरादून में ही आयोजित होगा विधानसभा का बजट सत्र; अधिसूचना हुयी जारी
देहरादून, 7 फरबरी। उत्तराखण्ड विधानसभा से अधिसूचना जारी होने के बाद वर्ष 2025-26 के बजट सत्र के स्थान को लेकर चल रही अटकलों पर विराम लग गया। जैसी कि चर्चा थी यह सत्र आगामी 18 फरबरी से देहरादून में ही आहूत होगा।
उत्तराखंड विधानसभा द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार आगामी 18 फरबरी को पूर्वाहन 11 बजे सत्र देहरादून में शुरू होगा। हालांकि सत्र की अवधि की जानकारी अधिसूचना में नहीं है, फिर भी संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद पहले ही घोषित कर चुके हैं कि सत्र 24 फरबरी तक चलेगा।
उल्लेखनीय है कि विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी का कुछ समय पूर्व बयान आया था कि फिलहाल भराड़ी सैण में सत्र बुलाना संभव नहीं है, इसलिए उन्होंने देहरादून में ही सत्र बुलाने का अनुरोध सरकार से किया है। खंडूड़ी के बयान पर विवाद भी हुआ था कि ग्रीष्मकाल में सरकार चारधाम यात्रा का बहाना बनाती है और शीतकाल में विधायकों और सरकार को ठंड लगती है, इसलिये सत्र भराड़ी सैण में नहीं बुलाया जा सकता तो आखिर भराड़ी सैण में 200 करोड़ खर्च कर इतना बड़ा तामझाम क्यों खड़ा कर दिया।