उत्तराखंड विधानसभा सत्र 3 और 4 नवम्बर को देहरादून में आहूत
देहरादून, 19 अक्टूबर। उत्तराखंड विधानसभा सचिवालय ने विधानसभा सत्र की अधिसूचना जारी कर दी है। सचिवालय द्वारा जारी सूचना के अनुसार, राज्यपाल के आदेशानुसार उत्तराखंड विधानमंडल का सत्र 3 और 4 नवम्बर 2025 को देहरादून में आहूत किया जाएगा। सत्र का आयोजन विधानसभा भवन, देहरादून में किया जाएगा और इसकी कार्यवाही प्रातः 11 बजे से प्रारंभ होगी।
विधानसभा सचिव मुकेश सिंह खिमसार द्वारा जारी अधिसूचना में कहा गया है कि यह सत्र राज्यपाल की स्वीकृति से बुलाया गया है। अधिसूचना की प्रतियां मुख्यमंत्री, सभी मंत्रियों, मुख्य सचिव, विधानसभा अध्यक्ष, प्रमुख सचिव विधानसभा, एवं संबंधित अधिकारियों को भेज दी गई हैं।
राज्य की राजनीतिक दृष्टि से यह सत्र महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि इसमें सरकार के अब तक के कार्यों की समीक्षा के साथ-साथ आगामी योजनाओं पर चर्चा की संभावना है। विपक्ष सरकार को जनता से जुड़े मुद्दों, महंगाई, बेरोजगारी और आपदा प्रबंधन जैसे विषयों पर घेरने की तैयारी में है।
देहरादून में आयोजित होने वाला यह द्विवसीय सत्र आगामी विधानमंडलीय कार्यक्रमों और राज्य की नीति निर्धारण प्रक्रिया के लिए अहम माना जा रहा है।
