जंगली जानवरों के आतंक के खिलाफ जोशीमठ में वन पंचायतों का जोरदार प्रदर्शन
ज्योतिर्मठ, 4 नवंबर (कपरूवाण)। जंगली जानवरों के बढ़ते आतंक से मुक्ति दिलाने की मांग को लेकर वन पंचायत परामर्शदात्री समिति चमोली के आह्वान पर मंगलवार को सीमांत तहसील मुख्यालय ज्योतिर्मठ में जोरदार जुलूस और नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया गया। बाद में प्रदर्शनकारियों ने एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा।
प्रदर्शन का नेतृत्व वन पंचायत संगठन के जिलाध्यक्ष कैलाश खंडूरी और ब्लॉक अध्यक्ष लक्ष्मण बिष्ट ने किया। नगरभर में नारेबाजी करते हुए जुलूस तहसील परिसर पहुँचा, जहाँ प्रतिनिधिमंडल ने ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में जंगली जानवरों के आतंक से मुक्ति दिलाने, वन्यजीवों से होने वाली पशु व जनहानि के मुआवज़े का समय पर भुगतान सुनिश्चित करने, वन पंचायतों को वन, वन्यजीव संरक्षण तथा वनाग्नि प्रबंधन के लिए धनराशि आवंटित करने की मांग की गई। साथ ही यह भी कहा गया कि वन पंचायतों के निकट रिजर्व फॉरेस्ट में कराए जा रहे कार्य वन पंचायतों के माध्यम से ही कराए जाएं।
ज्ञापन में कुल 34 सूत्रीय मांगें रखी गईं, जिन पर शीघ्र कार्रवाई की अपेक्षा की गई है।
जुलूस और ज्ञापन देने वालों में संगठन के जिलाध्यक्ष कैलाश खंडूरी, उपाध्यक्ष भगवती प्रसाद सती, ब्लॉक अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह बिष्ट, विक्रम पंवार, हर्षवर्धन भट्ट, धर्मेंद्र राणा, संग्राम सिंह, बबली रावत सहित जनपद के विभिन्न विकास खंडों के अनेक वन पंचायत सरपंच शामिल थे।
