क्षेत्रीय समाचार

चांदनीखाल–रडुवा–काण्डई–रैसू सड़क निर्माण में लापरवाही के विरोध में ग्रामीणों का प्रदर्शन

 

  टेंडर नोटिस जारी होने पर धरना हुआ स्थगित

पोखरी, 4 दिसंबर (राणा)। चांदनीखाल–रडुवा–काण्डई–रैसू मोटर मार्ग निर्माण में जारी लापरवाही और वर्षों से टेंडर जारी न होने से आक्रोशित रडुवा ग्राम के ग्रामीणों ने शुक्रवार को लोक निर्माण विभाग (PWD) कार्यालय में जोरदार प्रदर्शन किया और कार्यालय परिसर में धरने पर बैठ गए। बाद में विभाग की ओर से टेंडर नोटिस जारी किए जाने की जानकारी मिलने पर ग्रामीणों ने फिलहाल धरना स्थगित कर दिया।

ग्रामीणों ने बताया कि यह 10 किलोमीटर लंबा मार्ग वर्ष 2009 में स्वीकृत हुआ था, लेकिन विभागीय उदासीनता के कारण आज तक निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका। भूमि नापकर देने के बाद विभाग ने ठेकेदार से डोज़र चलवाकर कुछ दूरी तक अधूरा कार्य कराया, जिसके बाद अचानक काम बंद हो गया। ग्रामीणों ने कहा कि यह लापरवाही किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

दैनिक जीवन पर भारी असर
ग्रामीणों के अनुसार सड़क न होने के कारण आज भी उन्हें रोजमर्रा की वस्तुओं की खरीदारी के लिए एक किलोमीटर से अधिक की खड़ी चढ़ाई चढ़कर मोटर मार्ग तक पहुँचाना पड़ता है। बीमार बुजुर्गों, बच्चों व गर्भवती महिलाओं को अस्पताल ले जाना बेहद कठिन हो जाता है—कई बार उन्हें चारपाई पर उठाकर सड़क तक पहुंचाना पड़ता है।

धरणा-प्रदर्शन के दौरान सड़क संघर्ष समिति के अध्यक्ष दिनेश रडवाल के नेतृत्व में ग्रामीणों ने अधिशासी अभियंता का घेराव किया और मांग की कि जब तक टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर ठेकेदार के नाम पर बाड़ (वर्क अलॉटमेंट) नहीं की जाती, आंदोलन जारी रहेगा।

विभाग ने दी टेंडर जारी होने की पुष्टि
लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता राजकुमार ने बताया कि 1750 मीटर सड़क निर्माण कार्य के लिए टेंडर नोटिस अखबार में प्रकाशन हेतु भेज दिया गया है, जिसकी प्रति ग्रामीणों को भी उपलब्ध करा दी गई है। पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र सिंह भंडारी ने बताया कि उन्होंने दूरभाष पर अधिशासी अभियंता को निर्देश दिए हैं कि 1750 मीटर के लिए टेंडर प्रक्रिया तुरंत शुरू की जाए, इसके बाद आगे के चरणों का निर्माण कार्य किया जाएगा।

टेंडर नोटिस मिलने के बाद ग्रामीणों ने अपना धरना समाप्त किया, लेकिन चेतावनी दी कि यदि निर्माण कार्य में देरी हुई तो वे पुनः आंदोलन करने को बाध्य होंगे। उन्होंने याद दिलाया कि यह सड़क 2009 में तत्कालीन कैबिनेट मंत्री राजेंद्र सिंह भंडारी के कार्यकाल में स्वीकृत हुई थी, फिर भी 15 वर्षों में निर्माण शुरू न होना समझ से परे है।

प्रदर्शन में शामिल प्रमुख ग्रामीण
दिनेश रडवाल, ग्राम प्रधान मनीषा देवी, जगदीश नेगी, सज्जन रडवाल, इंद्रप्रकाश रडवाल, शिशुपाल बर्तवाल, मदन रडवाल, महिला मंगल दल अध्यक्ष विनीता देवी, क्षेत्र पंचायत सदस्य चंद्रकला देवी, रेखा देवी, रामेश्वरी देवी, राजकुमारी देवी, पूर्वा देवी, धनेश्वरी देवी, तेजपाल सिंह बर्तवाल, मोहन सिंह वर्तवाल, दशरथ सिंह बर्तवाल, उपप्रधान अनीता देवी, कुंवर सिंह नेगी, बचने सिंह नेगी, प्रदीप बर्तवाल, बृजमोहन चौधरी, बचूं लाल, सत्येंद्र लाल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

यह आंदोलन ग्रामीणों की वर्षों पुरानी पीड़ा और सड़क निर्माण में हो रही लापरवाही के खिलाफ उनके धैर्य के टूटने का प्रमाण है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!