क्षेत्रीय समाचार

पिंडर नदी का चैनेलाइजेशन का कार्य शुरू नही करवाने पर 1 जून से आंदोलन की चेतावनी

-रिपोर्ट हरेंद्र बिष्ट-
थराली, 22 मई। पिछले वर्ष बरसात में पिंडर नदी एवं प्राणमती नदी में आई बाढ़ से भारी मात्रा में जमा हुए रेत,बजरी, बोल्डरों एवं पत्थरों को अभी तक नही हटाएं जाने से आक्रोशित थराली के व्यापारियों ने थराली के उपजिलाधिकारी के माध्यम से जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजा। जिसमें पिंडर नदी का 31 मई तक चैनेलाइजेशन का कार्य शुरू नही करवाने पर 1 जून से थराली में आंदोलन शुरू करने की चेतावनी दी हैं।

बुधवार को व्यापारियों एवं भवन स्वामियों के एक शिष्टमंडल ने थराली के उपजिलाधिकारी अबरार अहमद से भेंट कर उन्हें जिलाधिकारी को संबोधित एक ज्ञापन सौंपा।

इस ज्ञापन में कहा गया है कि पिंडर नदी में पिछली बरसात में भारी मात्रा में थराली बाजार के नीचे करीब 2 किमी लंबाई में सिल्ट,गाद,बोल्डर पत्थर एवं मलुवा जमा हो गई थी, जिससे पूरे थराली बाजार को भारी खतरा उत्पन्न हो गया हैं।

इस मलवे को हटाने की व्यापारी एवं भवन स्वामी लंबे समय से मांग करते हुए नदी का चैनेलाइजेशन करने की मांग करते आ रहे हैं, किंतु आज तक भी उनकी इस मांग को पूरा नही किया गया है। अब फिर से बरसात शुरू होने वाली हैं और पिंडर नदी कभी भी उफान पर आ सकती हैं। जिससे थराली बाजार क्षेत्र को भारी नुक्सान हो सकता हैं।

ज्ञापन के माध्यम से जिलाधिकारी से हरहाल में 31 मई तक नदी से मलुवा हटाने एवं नदी का चैनेलाइजेशन करवाने की मांग करते हुए कहा कि अगर उनकी इस एक सूत्रीय मांग को पूरा नही किया गया तो थराली के व्यापारी,भवन स्वामी एवं सामाजिक कार्यकर्ता एक जुट होकर कर 1 जून से आंदोलन शुरू कर देंगे । इसके तहत थराली में व्यापारिक प्रतिष्ठानों को पूरी तरह से बंद करने के साथ ही राष्ट्रीय राजमार्ग ग्वालदम-कर्णप्रयाग पर चक्का शुरू कर देंगे।

इस शिष्टमंडल में व्यापार संघ अध्यक्ष संदीप रावत, गंगा सिंह बिष्ट, प्रेम बुटोला, सुरेंद्र सिंह, लक्ष्मण सिंह, विनोद चंदोला, अब्दुल कादिर, हीरा चिनवान,निशाद अंसारी, दिवसाद अंसारी, राजेंद्र नेगी,अब्बल सिंह गुसाईं, मुन्ना उनियाल आदि मौजूद थे।

इस संबंध में पूछे जाने पर उपजिलाधिकारी अबरार अहमद ने बताया कि स्थानीय व्यापारियों ने ज्ञापन के माध्यम से पिंडर नदी में जमा मलबे को हटाने की मांग की है, इस पर पहले ही सिंचाई विभाग थराली से आगणन तैयार करवा कर जिलाधिकारी कार्यालय को भिजवाया गया है,जिलाधिकारी से मिलने वाले दिशा निर्देशों के बाद पिंडर नदी में जमा मलबे को हटाने की कार्यवाही शुरू कर दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!