देवाल के सुदूर गांव तक सड़क निर्माण पूरा होने पर ग्रामीणों ने ठेकेदार और श्रमिकों का किया फूल मालाओं से स्वागत
-रिपोर्ट हरेंद्र बिष्ट-
थराली, 28 जून । विकास खंड देवाल के अंतर्गत धरातल्ला से होते हुए धरामल्ला गांव के पास तक सड़क निर्माण का कार्य पूरा होने एवं गांव तक वाहनों के पहुंचने पर ने ग्रामीणों ने जश्न मनाते हुए ठेकेदार, मुंसियो, मशीनों के आपरेटरों का फूल मलाओं के साथ स्वागत किया ।
नन्दकेशरी-पूर्णा-धरातल्ला से धरामल्ला की सीमा तक सड़क पहुंचने एवं गुरूवार की देर सायं इस सड़क पर वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई है। जिस पर धरातल्ला एवं धरामल्ला के ग्रामीण ने खुशी व्यक्त करते हुए जश्न मनाया।
इस मौके पर ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान कला देवी के नेतृत्व में गाजे-बाजे एवं मालाओं के साथ ठेकेदार लखन रावत ऑपरेटर दीपक सिंह रावत, बीरू आदि का भव्य रूप से स्वागत किया।इस मौके पर गांव के महिपाल सिंह, इंद्र सिंह,जोध सिंह, शंकर दत्त मिश्रा, प्रकाश मिश्रा, रमेश मिश्रा, खड़क सिंह, कुंवर सिंह, दयाल सिंह, मोहन सिंह, प्रताप सिंह, ममंद अध्यक्ष हिमांती देवी, शोभा देवी, भागीरथी देवी, तुलसी देवी, गंगा देवी, कौशल्या देवी,माधवी देवी आदि ने विचार व्यक्त किए।