क्षेत्रीय समाचार

विधिक शिविर मे सिविल जज ने ग्रामीणों को प्रदान की विभिन्न कानूनी जानकारियां

 

पोखरी, 31 मई । जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सौजन्य से विकास खण्ड के भिकोना ग्राम पंचायत मे आयोजित विधिक शिविर मे सिविल जज लवल वर्मा ने ग्रामीणों को महिलाओं के अधिकारो, बाल विवाह साइवर क्राइम से सम्बंधित कानूनी जानकारिया और असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के अधिकारों की जानकारी प्रदान की ।

सिविल जज लवल वर्मा ने कह कि कानूनो की जानकारी होने पर ही अधिकारो की लडाई लडी जा सकती है । और अपराधो पर नियंत्रण किया जा सकता है । उन्होंने कहा कि साइवर क्राइम एक जघन्य अपराध है।

वर्तमान समय मे साइवर क्राइम से सम्बंधित घटनाये बहुत अधिक हो रही है ।लोक साइवर ठगी के शिकार ज्यादा हो रहे हैं । आनलाईन गैमबलिग ,साइवर ठगी से बचे वर्तमान मे साइवर क्राइम करने वालो के लिए सख्त कानून बनाये गये है ।और कडी सी कडी सजा का प्रावधान किया गया है ।

वही सिविल जज लवल वर्मा ने ग्रामीणों को असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के अधिकारों की जानकारी भी प्रदान की उन्होंने कहा मनरेगा सहित तमाम असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को अपने अधिकारों की जानकारी होनी चाहिए जिससे वे शोषण से वचे और अपने अधिकारों के लिए लडाई लड सके । ए पी ओ सुजाता आजाद, एडवोकेट श्रवन सती, एडवोकेट देवेन्द्र राणा, ने भी ग्रामीणों को असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के अधिकारों की जानकारी देते हुए कहा कि साइवर ठगी के शिकार होने से वचने के लिए सावधानी की जरूरत है ।

इस अवसर पर नायव तहसीलदार विजयपाल सिंह गुसाईं,एस आई प्रशांत विषट , प्रधान धीरेन्द्र राणा अमिताभ सिंह,धूम सिंह,गौर सिंह, शम्भू प्रसाद, लक्ष्मी देवी,मीरा देवी,सुदर लाल ,माखन लाल , पैरालीगल पुष्कर लाल, गम्भीर लाल, सहित तमाम ग्रामीण मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!