चमोली जिले के बामोथ गांववासी नहीं देंगे जमीन वेलनेस सिटी के लिए
गौचर, 23 अक्टूबर (गुसाईं) ।आवास विकास परिषद उत्तराखंड द्वारा जिला चमोली के बमोथ गांव में प्रस्तावित टाउनशिप (वेलनेस सिटी) योजना का गांववासियों ने कड़ा विरोध करते हुए योजना के लिए नाप जमीन देने से साफ इनकार कर दिया है।
प्रशासन के निर्देशानुसार क्षेत्र के राजस्व उप निरीक्षक राजेश गोरखा ने प्रस्तावित वेलनेस सिटी के संवंध में गांववासियों को प्रशासन की मंसा से अवगत कराते हुए कहा कि बताया कि इस योजना में सरकारी जमीन 500 तथा नाप जमीन 13 सौ नाली के लगभग चयनित हुई है। जिसके बनने से गांव का विकास तो होगा ही अपितु लोगों को रोजगार भी उपलब्ध हो पाएगा ।
बैठक में उपस्थित सभी गांववासियों ने इस योजना का एक स्वर से विरोध करते हुए कहा कि हम किसी भी सूरत में अपनी उपजाऊ जमीन नहीं देंगे जिससे हमको अपनी आजीविका से हाथ धोना पड़े।
बैठक में पूर्व प्रधान एवं प्रधान प्रतिनिधि प्रकाश रावत ने गांववासियों के निर्णय का प्रस्ताव पारित कर राजस्व उप निरीक्षक राजेश गोरखा को सौंपा। जिसकी प्रतिलिपियां प्रदेश के मुख्यमंत्री, जिलाधिकारी चमोली और उप जिलाधिकारी पोखरी को भी प्रेषित की गई है।
बैठक में पूर्व ग्राम प्रधान सैनानी प्रसाद चमोली, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रदीप लखेड़ा, क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रतिनिधि धीरेन्द्र चौधरी, प्रीतम ठाकुर, जितेन्द्र मल्ल, वृजमोहन भट्ट, देवेन्द्र नाथ सिंह खत्री, महेंद्र कोहली, चक्रधर चमोली, सुधीर नेगी, नरेन्द्र सिंह भंडारी, नथ्या मल्ल, विनोद पुरोहित, जगमोहन भट्ट, अरविंद गैरोला के आलावा भारी संख्या में महिलाएं मौजूद रही। हेमा देवी, आशा देवी, सीमा देवी, राजेश्वरी देवी,सुमेदा देवी,गिरजा देवी, जशोदा देवी,शांता देवी,दीपा देवी, राजेश्वर सिलोड़ा एवं नरेंद्र लाल मौजूद थे।