क्षेत्रीय समाचार

थराली के गेरूड़-बुरसोल-रतगांव मोटर रोड के लिए ग्रामीणों में बनी सहमति

 

-हरेंद्र बिष्ट की की रिपोर्ट-

थराली, 12 अक्टूबर। विकासखंड थराली के अंतर्गत सोल डुंग्री क्षेत्र के तहत गेरूड़-बुरसोल-रतगांव बहुप्रतीक्षित मोटर सड़क के निर्माण के लिए आखिरकार आम सहमति बन गई हैं।

शुक्रवार को गेरूड़ गांव में तहसील प्रशासन, लोनिवि थराली एवं गेरूड़,बुरसोल एवं रतगांव के ग्रामीणों के बीच एक संयुक्त बैठक आयोजित हुई,इस बैठक में बहुप्रतीक्षित गेरूड़-बुरसोल-रतगांव 5 किलोमीटर मोटर सड़क पर चर्चा की गई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि गेरूड़ गांव के ग्रामीणों की कम-से-कम नाप भूमि को काटते हुए सिविल एवं वन भूमि से सड़क को बुरसोल तक ले जाया जाएगा, इसके बाद बुरसोल से रतगांव की पुरानी सड़क से उसे जोड़ा जाएगा।

इस दौरान गेरूड़ के ग्रामीणों ने नाप भूमि का समय मुवावजा दिए जाने की मांग की,जिस पर लोनिवि थराली के सहायक अभियंता जेके टम्टा ने कहा कि जितनी नाप भूमि काटी जाएगी उसका सरकारी दरों पर भुगतान किया जाएगा।इस बैठक में सड़क निर्माण पर अब सहमति बन गई हैं।

इस मौके पर थराली के तहसीलदार दिगम्बर सिंह नेगी, राजस्व निरीक्षक जगदीश प्रसाद गौरोला, राजस्व उपनिरीक्षक राजेश्वरी, लोनिवि के कनिष्ठ अभियंता मंयक, सर्वेयर एमसी पांडे,गेरूड़ के प्रधान जगमोहन रावत,रतगांव के प्रधान एमएस फर्स्वाण सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!