खेल प्रतियोगिता में विपुल बिष्ट व दिव्या रावत ने1500 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान हासिल किया।
गौचर, 2 नवंबर ( गुसाईं)। युवा कल्याण विभाग के तत्वावधान में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन 1500 मीटर दौड़ में विपुल बिष्ट व दिव्या रावत ने अपने अपने वर्गों में प्रथम स्थान हासिल किया।
युवा कल्याण विभाग के तत्वावधान में गौचर मैदान में आयोजित ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन बालक वर्ग के 1500 मीटर में विपुल बिष्ट,अभय प्रताप व अमित सिंह ने क्रमशः प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान हासिल।
इसी प्रतियोगिता की बालिका वर्ग में दिव्या रावत ने प्रथम, सिमरन रावत ने द्वितीय तथा सोनम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग की 400 मीटर दौड़ में पूनम , दीपिका नेगी व सोनाली ने क्रमशः प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इसी प्रतियोगिता के बालक वर्ग में प्रीतम ने प्रथम आयुश ने द्वितीय तथा देवेश बिष्ट ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालक वर्ग के 800 मीटर दौड़ में वैभव नेगी ने प्रथम,आयुश ने द्वितीय तथा मोहित ने तृतीय स्थान हासिल किया। इसी प्रतियोगिता की बालिका वर्ग में शाक्षी सोनी व कशिस ने क्रमशः प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान हासिल किया।
