पत्रकार प्रकाश कपरूवाण को सम्मानित करेगा विश्व संवाद केन्द्र
देहरादून, 20 मई। विश्व संवाद केन्द्र उत्तराखण्ड की ओर से वरिष्ठ पत्रकार एवं जर्नलिस्ट यूनियन ऑफ उत्तराखण्ड के उपाध्यक्ष प्रकाश कपरूवाण को पत्रकारिता के क्षेत्र में उनकी उत्कृष्ठ सेवाओं के लिये सम्मानित करने का निर्णय लिया गया है।
पत्रकार कपरूवाण को यह सम्मान नारद जयन्ती के अवसर पर आगमी 26 मई को देहरादून के सर्वे चौक स्थित आइआरडी सभागार में आयोजित समारोह में दिया जायेगा।
प्रकाश कपरूवाण चमोली जिले के वरिष्ठ एवं प्रतीष्ठित पत्रकार हैं। वह दशकों से अमर उजाला जैसे विभिन्न समाचार पत्रों और मीडिया के अन्य माध्यमों से पत्रकारिता की उत्कृष्ठ सेवा दे रहे हैं। कपरूवाण एक सजग और सफल पत्रकार के साथ ही एक प्रतीष्ठित और जागरूक नागरिक भी हैं। चमोली जिले को और खास कर आध्यात्मिक नगरी जोशीमठ को उनके सामाजिक कार्यों का लाभ मिलता रहता है।
जर्नलिस्ट यूनियन ऑफ उत्तराखण्ड के अध्यक्ष प्रवीन उमा शंकर मेहता, महामंत्री गिरीश पन्त और इंडियन जर्नलिस्ट यूनियन के राष्ट्रीय सचिव जयसिंह रावत ने प्रकाश कपरूवाण को इस सम्मान के लिये बधाई दी है।श्री कप्रवाण उत्तराखंड हिमालय न्यूज़ पोर्टल के वरिष्ठ सहयोगी भी है. पोर्टल की मुख्य संपादक एवं एडमिन उषा रावत ने भी उनको शुभकामनायें प्रेषित की हैं.