डायट गौचर में मनाया गया सोलहवां राष्ट्रीय मतदाता दिवस

गौचर, 24 जनवरी (गुसाईं)। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) गौचर में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। संस्थान के सभागार में शनिवार को सोलहवां राष्ट्रीय मतदाता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
प्राचार्य आकाश सारस्वत के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोकतांत्रिक मूल्यों को सुदृढ़ करना तथा युवाओं को मतदान के प्रति जागरूक करना रहा। इस अवसर पर प्राचार्य सहित संकाय सदस्यों ने डीएलएड प्रशिक्षुओं और संस्थान के कर्मचारियों को सामूहिक रूप से मतदाता शपथ दिलाई।
प्राचार्य आकाश सारस्वत ने अपने संबोधन में कहा कि एक सशक्त लोकतंत्र के निर्माण के लिए प्रत्येक नागरिक की सक्रिय भागीदारी आवश्यक है, जिसमें युवाओं की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने प्रशिक्षुओं से लोकतांत्रिक प्रक्रिया में सक्रिय सहभागिता निभाने का आह्वान किया।
कार्यक्रम के अंतर्गत प्रशिक्षुओं के लिए चार्ट निर्माण, स्लोगन लेखन, भाषण तथा क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। प्रतियोगिताओं में प्रशिक्षुओं ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए अपनी रचनात्मकता और विचारों का प्रभावी प्रदर्शन किया। भाषणों के माध्यम से लोकतंत्र के महत्व और मताधिकार की शक्ति को रेखांकित किया गया।
