बद्रीनाथ विधान सभा उप चुनाव के लिए मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न

पोखरी,10 जुलाई (राणा)। बद्रीनाथ विधान सभा उप चुनाव के लिए आज विकास खण्ड के सभी 68 पोलिंग बूथों पर शांतिपूर्ण ढंग से मतदान सम्पन्न हो गया है ।कहीं से भी किसी भी प्रकार की हिंसा और अप्रतिम घटना का समाचार नहीं है ।
उपजिलाधिकारी कमलेश मेहता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि विकास खण्ड के सभी 68 पोलिंग बूथों पर कड़ी सुरक्षा की ब्यवस्था की गयी थी ।सभी पोलिंग बूथों पर सुबह 8 बजे से मतदान प्रारंभ हुआ जो शाम 6 बजे तक चला । भाजपा प्रत्याशी राजेन्द्र सिंह भण्डारी ने अपने गांव के नैल ऐथा पोलिंग बूथ पर मतदान किया तो कांग्रेस प्रत्याशी लखपत बुटोला ने अपने चौड़ी पोलिंग बूथ पर मतदान किया ।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और राज्य सभा सांसद महेन्द्र प्रसाद भट्ट ने अपने गांव के ब्राहमणथाला पोलिंग बूथ पर मतदान किया क्ष।जबकि निर्दलीय प्रत्याशी नवल खाली ने खाल पोलिंग बूथ पर मतदान किया ।