क्षेत्रीय समाचार

एसएसबी ग्वालदम के DIG अनिल शर्मा के पीलीभीत स्थानांतरण पर उन्हें दी गयी भावभीनी विदाई

-हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट-

थराली, 19 अक्टूबर । प्रतिविद्रोहिता एवं जंगल युद्ध कला पद्धति स्कूल सशस्त्र सीमा बल ग्वालदम में तैनात उपमहानिरीक्षक अनिल कुमार शर्मा का एसएसबी के पीलीभीत सैक्टर में स्थानांतरण हो जाने पर बल के अधिकारियों एवं जवानों ने उन्हें भावभीनी विदाई दी।

एसएसबी ग्वालदम के परिसर में शनिवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ ही बड़े खाने का आयोजन किया गया। इस मौके पर बल के अधिकारी,जवान, प्रशिक्षुओं बल के परिजनों ने प्रतिभाग किया।

 

इस अवसर पर उपमहानिरीक्षक शर्मा ने उपस्थित अधिकारियों, कर्मियों को संबंधित करते हुए कहा कि बल में अनुशासन बनाए रखना सबसे महत्वपूर्ण है, इसके लिए उन्हें भी कई बार कठोर निर्णय लेने पड़े होंगे, इससे हो सकता हैं, किसी को कोई पीड़ा पहुंची होगी तो उसे अपने दिमाग से निकाल  दें क्योंकि  कि उनका मकसद कभी भी किसी को पीड़ा पहुंचाना नही रहा है।

इस मौके पर बल के उप कमांडेंट आमोद, सहायक कमांडेंट सुमित भारद्वाज एवं शिवम् कुमार ने उपमहानिरीक्षक शर्मा के ग्वालदम के 2 वर्ष 10 माह के कार्यकाल की सराहना करते हुए कहा कि उनके कार्यकाल में बल ने कई उपलब्धियां हासिल की। अधिकारियों ने शर्मा के कार्यालय को संस्थान का स्वर्णिम काल बताया। इसके बाद उपमहानिरीक्षक ग्वालदम से पीलीभीत के लिए रवाना हो गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!