धर्म/संस्कृति/ चारधाम यात्रा

राम मंदिर निर्माण के बाद पहली बार जोशीमठ पहुंचे स्वामी वासुदेवानंद महाराज, हुआ भव्य स्वागत

जोशीमठ,03जून (कपरूवाण) । अयोध्या में श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद प्रथम बार स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती का ज्योर्तिमठ पहुंचने पर राम भक्तों और नगर वासियों ने उनका भव्य स्वागत किया। नगर के प्रवेश द्वार से प्राचीन गद्दी स्थल ज्योर्तिमठ तक रथ के साथ शोभा यात्रा निकाली गई। स्वामी वासुदेवानंद को ज्योतिषपीठ के शंकराचार्य के तौर पर भारत सरकार ने उन्हे राम मंदिर निर्माण के लिए अधिकृत रामालय ट्रस्ट का सदस्य नामित किया गया था।

 

प्राचीन गद्दी स्थल पर भक्तों को आशीर्वचन देते हुए स्वामी वासुदेवानंद महाराज ने कहा कि मेरा तन चाहे कहीं भी रहे पर मेरा मन और प्राण हमेशा ज्योर्तिमठ में रहते है, उन्होंने कहा कि लंबे इंतजार के बाद भगवान राम अपने मंदिर में प्रतिष्ठित हुए हैं यह संपूर्ण भारतवासियों के लिए गौरव का विषय है।

स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती  महाराज राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा करवाने के बाद पहली बार ज्योर्तिमठ पहुंचे हैं इस मौके पर यहां सात दिवसीय श्री राम कथा का आयोजन भी होगा। 6 जून से 12 जून तक होने वाली श्री रामकथा के दौरान प्रतिदिन प्रातः 7बजे से 12बजे तक रामचरित मानस का मूल पाठ, व दोपहर 2बजे से श्री राम कथा के साथ ही ज्योतिष पीठ के  स्वामी वादुदेवानंद महाराज के आशीर्वचन होंगे।

इस अवसर पर दंडी स्वामी रामानन्द सरस्वस्ती, स्वामी शंकारानन्द सरस्वती, स्वामी अच्युत्यानन्द सरस्वती, श्री बद्रीनाथ धाम के पूर्व धर्मधिकारी आचार्य भुवन चन्द्र उनियाल, आचार्य जानकी प्रसाद बहुगुणा, पूर्व नगर पालिकाध्यक्ष लक्ष्मी लाल साह एवं रोहणी रावत, जिला पंचायत की पूर्व अध्यक्ष विजिया रावत, पूर्व प्रमुख सुचिता चौहान, भाजपा जिला मंत्री लक्ष्मण फरकिया पूर्व सभासद आरती उनियाल, रविन्द्र साह, प्रदीप भट्ट,सुभाष डिमरी, डॉ सुदर्शन सिंह भंडारी,संस्कृत विद्यालय के प्रधानाचार्य अरविन्द प्रकाश पंत, देवी प्रसाद भट्ट, सहित अनेक लोग मौजूद रहे, कार्यक्रम का संचालन ओम प्रकाश डोभाल ने किया।

शोभा यात्रा मे वेद वेदांग संस्कृत विद्यालय, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज, व एमजी इंटर कालेज के छात्रों ने भी भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!